इस दिवाली Maruti Ertiga खरीदने का सही मौका, कीमत में 47 हजार तक की कटौती!
मारुति सुजुकी की लोकप्रिय 7-सीटर MPV अर्टिगा अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। नए GST स्लैब लागू होने के बाद कंपनी ने Ertiga के सभी वेरिएंट्स की कीमत में ₹32,000 से लेकर ₹47,000 तक की कमी की है। अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹8.80 लाख से शुरू होकर ₹12.94 लाख तक जाती है।
मारुति सुजुकी की अर्टिगा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर MPV में से एक है। इसकी मांग पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ती जा रही है। GST स्लैब में बदलाव के बाद, 22 सितंबर से देश में कुछ गाड़ियों की कीमतों में कटौती हुई है और इसका सीधा फायदा अब अर्टिगा के खरीदारों को भी मिल रहा है।

अब मारुति अर्टिगा के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत में 32,000 रुपये से लेकर 47,000 रुपये तक की कटौती की गई है। इस गाड़ी की नई एक्स-शोरूम कीमत अब ₹8.80 लाख से शुरू होकर ₹12.94 लाख तक जाती है।

फीचर्स की बात करें तो अर्टिगा किसी से कम नहीं
मारुति अर्टिगा को कंपनी ने कई शानदार फीचर्स से लैस किया है। इसमें मिलता है: 9-इंच का SmartPlay Pro टचस्क्रीन सिस्टम वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और Alexa सपोर्ट, ये सभी फीचर्स इसे एक मॉडर्न और फैमिली-फ्रेंडली MPV बनाते हैं।
यह भी पढ़ें- नए GST नियमों के बाद सस्ती हुईं कारें, मिडल क्लास के लिए खुशखबरी

कैसा है अर्टिगा का इंजन और परफॉर्मेंस?
इस गाड़ी में 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 101.65 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन दो फ्यूल ऑप्शन—पेट्रोल और CNG—में आता है। CNG वेरिएंट में पावर थोड़ी कम होकर 88 PS और टॉर्क 121.5 Nm हो जाता है।

ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो:
पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। CNG वेरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है। इसका पावरट्रेन सेटअप शहर और हाईवे दोनों जगह बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें- GST 2.0 लागू: जानिए कौन सी गाड़ियां हुईं सस्ती और कौन सी महंगी?

किन गाड़ियों को देती है टक्कर?
मारुति अर्टिगा का मुकाबला मुख्य रूप से टोयोटा रुमियन और रेनो ट्राइबर जैसी अन्य 7-सीटर MPVs से होता है। कीमत में कटौती के बाद यह और भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी विकल्प बन गई है।
Saba Rasool 
