भोपाल में VHP-बजरंग दल के दीपावली पोस्टर पर विवाद, कांग्रेस ने उठाए सवाल

राजधानी भोपाल में दीपावली से पहले विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल द्वारा लगाए गए पोस्टर से सियासी माहौल गरमा गया है।

भोपाल में VHP-बजरंग दल के दीपावली पोस्टर पर विवाद, कांग्रेस ने उठाए सवाल

भोपाल:राजधानी भोपाल में दीपावली से पहले विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल द्वारा लगाए गए पोस्टर से सियासी माहौल गरमा गया है। इन पोस्टरों में लिखा गया है। दीपावली की खरीदी उनसे करे जो आपकी  खरीदी से दीवाली मना सके।हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित एक बैठक में साधु-संतों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि सनातन धर्म मानने वालों से ही व्यापार और व्यवहार किया जाए। समिति का कहना है कि पुताई, घर की सफाई, ज्वेलरी और दीपावली से जुड़ा हर सामान सनातनियों से ही खरीदें। जो दीप जलाएगा, उससे ही सामान लिया जाए हिंदुओं को काफिर कहने वालों से  सामान ना खरीदे।  विश्व हिन्दू परिषद ने दिवाली के पहले होर्डिंग्स लगाए जिसमें लिखा कि अपना त्यौहार अपनों से व्यवहार ,दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सके।वही इस होर्डिंग को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये देश तो सबका हे अपने ओर पराए की बात करने का क्या मतलब है ये देश हिंदू का भी मुस्लिम का भी है ,ओर त्योहार जब आते हैं तभी होर्डिंग्स बैनर क्यों लगते हैं , सरकार अपनी नीति स्पष्ट करें यह जो होर्डिंग्स लगे हैं उनके साथ है या नहीं है, और अगर नहीं है तो तत्काल जिन्होंने यह होर्डिंग लगाए है उस पर कार्यवाही करे, आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाला होर्डिंग ये बता रहा है लगाने वालों की नीति ओर नियत क्या है।बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान जो भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं, उनसे ही दीपावली की खरीदारी होनी चाहिए। देश के प्रति ईमानदार लोगों से ही व्यवहार करें। जो मिठाई या सब्जी पर थूकेगा, जनता उस पर थूकेगी । स्वदेशी और स्वच्छ सामान खरीदना ही सही अपनों से व्यवहार में कोई आपत्ति नहीं।