आलिया भट्ट ने अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले का वीडियो लीक होने पर जताई नाराज़गी

आलिया भट्ट ने अपने और रणबीर कपूर के निर्माणाधीन बंगले की वायरल वीडियो पर नाराज़गी जाहिर की है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने इसे निजता का गंभीर उल्लंघन बताया और मीडिया तथा पब्लिक से ऐसे कंटेंट को शेयर न करने की अपील की।

आलिया भट्ट ने अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले का वीडियो लीक होने पर जताई नाराज़गी

हाल ही में सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसे लेकर अब आलिया भट्ट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कड़े शब्दों वाला आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने अपनी निजता के उल्लंघन और सुरक्षा संबंधी चिंता को खुलकर सामने रखा है।

आलिया ने पोस्ट में लिखा कि वह समझती हैं मुंबई जैसे घनी आबादी वाले शहर में प्राइवेसी एक चुनौती हो सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी के निजी घर की वीडियोग्राफी की जाए और फिर उसे इंटरनेट पर शेयर किया जाए। उन्होंने कहा, “हमारे घर का एक वीडियो, जो अभी निर्माणाधीन है, बिना हमारी जानकारी या सहमति के रिकॉर्ड किया गया और कई पब्लिकेशन ने उसे सर्कुलेट भी किया। यह न केवल निजता का उल्लंघन है बल्कि एक गंभीर सुरक्षा मुद्दा भी है।”


उन्होंने यह भी कहा कि किसी की खिड़की या बालकनी से उनके घर की झलक दिखाई देना सामान्य बात हो सकती है, लेकिन किसी की व्यक्तिगत जगह की रिकॉर्डिंग करना, और उसे ‘कंटेंट’ समझकर शेयर करना पूरी तरह से गलत है।

यह भी पढ़ें- टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्सी की सगाई, रोमांटिक तस्वीरों से किया ऐलान

आलिया ने आगे सवाल उठाया, “सोचिए, क्या आप चाहेंगे कि आपके घर की अंदरूनी तस्वीरें या वीडियो बिना आपकी अनुमति के पब्लिक में शेयर किए जाएं? शायद नहीं। हममें से कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा।”

पोस्ट के अंत में उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स और मीडिया संस्थानों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी कंटेंट को फॉरवर्ड या शेयर न करें। साथ ही, जिन्होंने पहले से ऐसी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट की हैं, उनसे विनम्र लेकिन सख्त अनुरोध किया कि वे उसे तुरंत डिलीट करें।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान और दीपिका पर केस दर्ज, वकील ने लगाए गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक, रणबीर और आलिया का यह नया बंगला मुंबई के बांद्रा वेस्ट के पॉश इलाके पाली हिल में स्थित है, जो पहले भी कई बॉलीवुड सितारों का घर रहा है। यह जमीन पहले दिवंगत राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की थी, जिसे बाद में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को सौंपा गया। अब रणबीर और आलिया इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

खास बात यह है कि इस बंगले को कपल ने अपनी बेटी राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर्ड कराया है। इस आलीशान प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब ₹250 करोड़ बताई जा रही है।