Ranveer Singh की “धुरंधर” पर धुरंधर मुसीबत! रिलीज से पहले ही ट्रिपल धमाका कंट्रोवर्सी

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का हाल इन दिनों किसी इमोशनल, एक्शन और कोर्टरूम ड्रामा के मिक्सचर जैसा हो गया है.

Ranveer Singh की “धुरंधर” पर धुरंधर मुसीबत! रिलीज से पहले ही ट्रिपल धमाका कंट्रोवर्सी

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का हाल इन दिनों किसी इमोशनल, एक्शन और कोर्टरूम ड्रामा के मिक्सचर जैसा हो गया है. फिल्म अभी थिएटर पहुंची भी नहीं, और कंट्रोवर्सी ने पहले ही तीन-तीन क्लाइमैक्स सीन दे दिए हैं. तो पढ़िए एक-एक कर तीनों क्लाइमैक्स.

असली हीरो के परिवार की नाराजगी

फिल्म में एक किरदार आता है. आर्मी वाला, दमदार, देशभक्ति वाला. लेकिन शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार को लगा कि ये किरदार उनकी असली कहानी से मेल नहीं खाता. परिवार का कहना है कि यह गलत तस्वीर दिखा रही है. हमारे बेटे का सम्मान इससे कम किया गया है. इसके बाद डायरेक्टर का जवाब आया. उन्होंने कहा ये उनकी बायोपिक नहीं है! डायरेक्टर ने तो यहां तक कह दिया कि ये किरदार उनसे इंस्पायर्ड भी नहीं है. लेकिन परिवार सीधे कोर्ट के दरवाजे पर पहुंच गया. इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म के खिलाफ बोलने लगे. 

दूसरा धमाका, पाकिस्तान के एन्काउंटर किंग की पत्नी भी मैदान में

जैसे किसी फिल्म में अचानक दूसरा विलेन एंट्री करता है, हां बिल्कुल वैसे ही इस कहानी में एंट्री हुई कराची के मशहूर एंटी-टेरर ऑफिसर एस.पी. असलम चौधरी की पत्नी की. उन्होंने भी फिल्म पर भर भर के आरोप लगाए. कहा- मेरे पति की इमेज को गलत तरह से दिखाया गया है. उन्होंने भी कहा अगर सीन नहीं हटे, तो लीगल एक्शन लूंगी.

तीसरा ब्लास्ट: रणवीर का बयान और धार्मिक भावनाओं की चिंगारी

कहानी में ट्विस्ट का ओवरडोज तब हुआ जब रणवीर ने गोवा के इवेंट में देवी को भूत जैसा शब्द बोल दिया. बस फिर क्या… सोशल मीडिया पर हुआ विस्फोट. कमेंट्स में रणवीर को ट्रोल करने वालों की आई बाढ. किसी ने लिखा देवी-देवताओं का अपमान. किसी ने लिखा ये मजाक नहीं चलेगा. तो किसी ने कह दिया ओ रणवीर ज्यादा ओवरस्मार्ट मत बनो. और #BoycottDhurandhar ट्रेंड में पहुंच गया.  कुलमिलाकर फिल्म की किस्मत को सोशल मीडिया ने ‘रेड अलर्ट’ मोड दे दिया. धुरंधर’ की अडवांस बुकिंग उम्मीद से धीमी चल रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि ये फिल्म 30 से 40 करोड़ बीच खुल सकती है. मगर अडवांस बुकिंग खुलने के बाद से जो रुझान आ रहे हैं, वो कुछ अलग ही कहानी कह रहे हैं. खैर अब असली ड्रामा तो रिलीज डे पर ही दिखाई देगा. क्या धुरंधर मुसीबतों को धुरंधर तरीके से मात देगी? या ये कॉन्ट्रोवर्सी फिल्म की कमाई को धूल चटा देंगी?