CG में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर: 18 नक्सलियों के ढेर होने की खबर, DRG के 3 जवान हुए शहीद

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 6 और नक्सलियों के मारे जाने की खबर, बुधवार को हुआ था 12 नक्सलियों का एनकाउंटर, एनकाउंटर में DRG के 3 जवान शहीद और 2 जवान घायल।

CG में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर: 18 नक्सलियों के ढेर होने की खबर, DRG के 3 जवान हुए शहीद
Bijapur Naxalites Encounter

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के केशकुतुल और दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। शुरुआत में बुधवार को मारे गए नक्सलियों की संख्या 12 बताई गई थी, लेकिन इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को और शव मिले। पुलिस का कहना है कि मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है, और पहचान होने के बाद नाम जारी किए जाएंगे।

सर्चिंग जारी, गोला-बारूद बरामद

खबरों के मुताबिक, जंगल में अभी भी सर्चिंग जारी है। जवानों ने घटनास्थल से LMG, इंसास राइफल, SLR, 303 राइफल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि मारे गए नक्सलियों में डिविजनल कमेटी मेंबर वेल्ला मोडियम भी शामिल है, जो नक्सल संगठन में एक महत्वपूर्ण पद पर था।

DRG के 3 जवान शहीद, 2 घायल

इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के भी नुकसान हुए हैं। DRG के तीन जवान—प्रधान आरक्षक मोनू मोहन बड़डी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी—बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए। इन जवानों के पार्थिव शरीर को बीजापुर लाया गया, जहां पुलिस लाइन स्थित शहीद वाटिका परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर पुलिस अधिकारियों, जवानों और स्थानीय लोगों ने भावभीनी विदाई दी।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि बुधवार सुबह DRG, STF, COBRA और CRPF की संयुक्त टीम एक बड़े सर्च अभियान के लिए जंगलों में निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ कई घंटों तक चली और रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी कहा कि नक्सलवाद अब अपनी आखिरी सांसें ले रहा है और सरकार इस अभियान को पूरी मजबूती से आगे बढ़ा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और बैकअप टीमें भी भेजी गई हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

18 नवंबर को मारा गया था नक्सली हिड़मा

बीजापुर और दंतेवाड़ा के जंगलों में पिछले कुछ महीनों से नक्सलियों के खिलाफ लगातार बड़े ऑपरेशन्स चलाए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले, इसी क्षेत्र में के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में शामिल भी मारा गया था। छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर 18 नवंबर को सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में नक्सल कमांडर माड़वी हिड़मा के साथ उसकी पत्नी और अन्य नक्सलियों को भी ढेर कर दिया था।