सेमरिया को नई जनपद पंचायत बनाने का प्रस्ताव सदन से पास
सेमरिया को जनपद पंचायत बनाने का प्रस्ताव विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हो गया। मजाकिया अंदाज में कैलाश विजयवर्गीय ने भी समर्थन जाहिर किया। अब प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा में अब जनपद पंचायत बनने की उम्मीद बढ़ गई है। विधानसभा में शनिवार को कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सेमरिया में नई जनपद पंचायत बनाने की मांग रखी, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया। अब यह ऑफर सेंट्रल गवर्मेंट को भेजा जाएगा।

सदन में गूंजी हंसी
चर्चा के दौरान पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि पंचायत या तहसील बनाना स्टेट गवर्मेंट के हाथ में है , लेकिन जनपद पंचायत बनाने की इजाजत केंद्र सरकार देती है। उन्होंने कहा कि रीवा में परिसीमन की वजह से एक और जनपद की जरूरत महसूस हो रही है, इसलिए मामला राज्य पुनर्गठन आयोग के सामने भी रखा जा सकता है।

इसी बीच नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मजाकिया अंदाज में कहा— “अभय जी कह रहे हैं धीरे से पहुंचा दो, तो पहुंचा दो।” इस पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा और इसे विधायक की मांग का सपोर्ट जैसा माना जा रहा है।

स्पीकर और CM दोनों ने दी सहमति
विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन से ‘हां’ और ‘ना’ में राय मांगी। सभी सदस्यों ने अपना सपोर्ट दिया तो प्रस्ताव पास कर दिया गया। इस पर CM मोहन यादव ने कहा कि इस मांग का कोई विरोध नहीं है, और सरकार सभी क्षेत्रों के विकास को एक नजरिये से देखती है।

विधायक बोले— विकास की रफ्तार बढ़ेगी
विधायक अभय मिश्रा ने बताया कि सेमरिया के जनपद बन जाने से गांवों तक पॉलिसीज का क्रियान्वयन तेज होगा, प्रशासनिक कामकाज मजबूत होगा, सेमरिया की स्थानीय दिक्कतों का समाधान जल्दी हो सकेगा
Saba Rasool 
