छत्तीसगढ़ में ड्यूटी करते रीवा के RPF हेड कांस्टेबल को साथी जवान ने मारी गोली
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में RPF हेड कांस्टेबल पी.के. मिश्रा की उनके ही साथी एस. लादेर ने तड़के ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी हिरासत में है और पुलिस विवाद की वजह तलाश रही है।
मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले RPF हेड कांस्टेबल पी.के. मिश्रा की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में उनके ही साथी हेड कांस्टेबल एस. लादेर ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना बुधवार तड़के करीब 4 बजे हुई।
दोनों 2001 बैच के साथी थे और पहले अच्छे दोस्त भी थे। उस रात दोनों की ड्यूटी एक ही पोस्ट पर लगी थी। मिश्रा OHE पेट्रोलिंग करके लौटे थे और लादेर टेलीफोन अटेंडेंट की ड्यूटी पर था।
सुबह-सुबह किसी बात पर दोनों में बहस हो गई। गुस्से में आकर लादेर ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाली और मिश्रा के सिर पर चार गोलियां चला दी। गोली लगते ही मिश्रा की मौके पर मौत हो गई।
पोस्ट पर मौजूद बाकी जवान गोली की आवाज सुनकर दौड़े और अफसरों को खबर दी। थोड़ी देर में IG और RPF के दूसरे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पोस्ट को बंद कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई। लादेर को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पी.के. मिश्रा करीब साढ़े तीन साल पहले अनूपपुर से रायगढ़ ट्रांसफर हुए थे। उनकी पत्नी और बेटी रायगढ़ में ही उनके साथ रहती थीं, जबकि बेटा हैदराबाद में पढ़ाई करता है। पुलिस अभी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों के बीच आखिर बहस किस बात पर हुई थी।
Saba Rasool 
