‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग ने लूटी महफिल
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपए कमाए हैं।
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे धुरंधर लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म के हीरो रणवीर सिंह हैं, लेकिन असली खिलाड़ी कोई और ही निकला। जिसके आगे हर कोई फीका पड़ गया और पूरी फिल्म में उससे निगाहें हटाना मुश्किल रहा।
रहमान डकैत में मचा दी धूम
3 घंटे 34 मिनट की फिल्म में शुरुआत आर. माधवन से होती है, फिल्म में काफी वक्त के बाद रणवीर सिंह आते हैं और फिर एंट्री होती है उस धुरंधर की जिसका पूरी फिल्म में दबदबा कायम रहा। जी हां हम बात कर रहे हैं अक्षय खन्ना की, इस फिल्म में सबसे ज्यादा आर्कषित अक्षय खन्ना ने किया है। रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना का फिल्म में स्टाइल जबरदस्त है, जिससे आपकी नजर नहीं हटेगी, क्योंकि उनके हर सेकंड में बदलते एक्सप्रेशंस देखकर लगता है कि कुछ मिस न हो जाए। उनके किरदार के आगे संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और रणवीर सिंह भी फीके नजर आए। वो फिल्म में असली हीरो बनकर निकले, जबकि फिल्म में बने विलेन है।
अक्षय के आगे फीके पड़े रणवीर सिंह
अक्षय खन्ना की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। फिल्म में उनका ऐसा कैरेक्टर रहा, जिसके आगे रणवीर सिंह पूरी तरह से फीके पड़ गए। रहमान डकैत का फिल्म में किरदार जितना खूंखार है, उतना ही स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी का भी था। जो दिल से नहीं, दिमाग से ही काम लेता था। इस फिल्म में अक्षय खन्ना की अदाकारी का ही कमाल है कि फिलहाल सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा हो रही है और उन्हें खूब सर्च किया जा रहा है।
औरंगजेब के रोल ने भी लूटी थी महफिल
इस साल फरवरी में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल निभाकर तारीफें लूटी थीं। मगर, वह तो सिर्फ झांकी थी, असली रंग तो उन्होंने 'धुरंधर' में जमाया है। फिल्म में उन्हें स्क्रीन स्पेस भी काफी अच्छा मिला है, तो वे खूब लाइमलाइट लूट ले गए हैं। आलम ये हो गया है कि अक्षय दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
shivendra 
