एक्सपीरियंस बॉलर्स की अनदेखी कर रहा मैनेजमेंट, पूर्व स्पिनर भज्जी ने उठाए सवाल

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 359 विशाल स्कोर चेज कर लिया. इस दौरान भारतीय गेंदबाज ओस के सामने बेबस दिखे. इसे लेकर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी राय रखी है.

एक्सपीरियंस बॉलर्स की अनदेखी कर रहा मैनेजमेंट, पूर्व स्पिनर भज्जी ने उठाए सवाल
google

साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 359 विशाल स्कोर चेज कर लिया. इस दौरान भारतीय गेंदबाज ओस के सामने बेबस दिखे. इसे लेकर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी राय रखी है. उन्होंने लगता है कि ओस तो कारण था ही लेकिन टीम में अनुभवी गेंदबाजों की कमी भी इस हार का बड़ा कारण थी. उन्होंने बताया कि टीम को एक्सपीरियंस बॉलर्स का होना जरूरी है. 

अनुभवी गेंदबाज की जरूरत थी.

भारत ने दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया था. जिस कारण वो नहीं खेले, हरभजन का कहना है कि अगर बुमराह नहीं भी थे तब मोहम्मद शमी को टीम में होना चाहिए था. मोहम्मद शमी इस साल मार्च के बाद से भारत के लिए मैच नहीं खेले है. वो इंजर्ड थे, हालांकि इंजरी से वापसी करके घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. शमी को लेकर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोले.

शमी कहां हैं? मुझे नहीं पता कि शमी क्यों नहीं खेल रहे हैं. मैं समझता हूं, आपके पास प्रसिद्ध हैं, वह एक अच्छे गेंदबाज़ हैं, लेकिन उन्हें अभी भी बहुत कुछ सीखना है. आपके पास अच्छे गेंदबाज़ थे, और आपने उन्हें धीरे-धीरे दरकिनार कर दिया है. बुमराह के साथ, यह एक अलग गेंदबाजी अटैक है, और बुमराह के बिना, यह पूरी तरह से अलग अटैक है. हमें जसप्रीत बुमराह के बिना मैच जीतने की कला सीखनी होगी. हरभजन के मुताबिक भारत को ऐसे गेंदबाद ढूंढने होंगे जो मैच विनर हो. भज्जी ने कहा,

इंग्लैंड में, बुमराह के बिना, सिराज अविश्वसनीय और शानदार थे. भारत ने वह सभी टेस्ट जीते जिनमें बुमराह नहीं खेले. लेकिन, छोटे फॉर्मेट में, हमें ऐसे खिलाड़ी ढूंढने होंगे जो आपको मैच जिता सकें, चाहे वह तेज गेंदबाजी हो या स्पिन. ऐसे स्पिनर खोजें जो आकर विकेट ले सकें. कुलदीप तो हैं, लेकिन बाकियों का क्या.

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे वनडे में दो विकेट जरूर लिए लेकिन उन्होंने 8.2 ओवर में 85 रन लुटाए थे. वहीं कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया लेकिन 78 रन दिए. जडेजा ने सात ओवर में 41, हर्षित राणा ने 10 ओवर में 70 और अर्शदीप सिंह ने भी 10 में 54 रन दिए. भारतीय गेंदबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे. 

ऐसा दूसरी बार हूआ है जब अपने ही घर में 358 रन बनाने के बावजूद टीम वनडे मैच हार गई. साउथ अफ्रीका ने भारत के 358 रन के जवाब में 6 विकेट पर 362 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया. दूसरे वनडे में 720 रन बने. साउथ अफ्रीका की घर से बाहर वनडे में यह चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है.टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज भी जीतने के करीब पहुंच चुकी है. भारत अगर वनडे सीरीज भी हार जाता है तो उसके लिए यह बहुत शर्मनाक होगा.