रीवा: अपने घर में ही ₹500 की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार
रीवा लोकायुक्त ने रायपुर कर्चुलियान के पटवारी नवीन गुप्ता को उनके घर पर ₹500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। नामांतरण के लिए कुल ₹2000 की घूस मांगी गई थी।
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रायपुर कर्चुलियान तहसील के बरेही के पटवारी नवीन गुप्ता को ₹500 की रिश्वत लेते हुए उनके कृष्णा कुंज कॉलोनी के निजी घर से रंगे हाथों पकड़ लिया।
कैसे हुआ मामला?
ग्राम महसुआ के रहने वाले राजेश कुमार यादव ने हाल ही में खरीदी गई जमीन का नामांतरण कराने के लिए आवेदन दिया था। आरोप है कि पटवारी ने इस काम के बदले उनसे ₹2000 की रिश्वत मांगी।

फरियादी के अनुसार, पटवारी पहले ही ₹1000 एडवांस के रूप में ले चुके थे। बाकी बचे ₹1000 में से जब फरियादी आज ₹500 देने पहुंचे, तभी लोकायुक्त की टीम पहले से तैयार बैठी थी और मौके पर ही दबिश देकर पटवारी को पकड़ लिया।
पहले हुई थी शिकायत की जांच
फरियादी की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने पहले उसका सत्यापन किया। शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद आज यह पूरी ट्रैप कार्रवाई की गई। पटवारी नवीन गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें हिरासत में लेकर आगे पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
Saba Rasool 
