12 रुपए बकाया का नोटिस, बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

सतना में बिजली विभाग ने गलती से एक उपभोक्ता को 12 रुपए बकाया का नोटिस भेज दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

12 रुपए बकाया का नोटिस, बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने
GOOGLE

सतना में एक युवक को बिजली विभाग ने 12 रुपए का बिजली बिल बकाया का नोटिस भेजा है। जिले के बिजली वितरण केंद्र कोठी ने नोटिस जारी कर उपभोक्ता को 12 रुपए जमा करने को कहा है, जिसके बाद से यह नोटिस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

उपभोक्ता पीयूष अग्रवाल का कहना है कि उनका कोई भी बिजली बिल बकाया नहीं है। वे हमेशा समय से बिल भर देते हैं। इसके बाद बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता कोठी हेमराज सेन ने बताया कि यह नोटिस गलती से भेजा गया है। ऐसा कोई भी बिल बकाया नहीं है, वे समय पर बिल जमा करते रहते हैं। लेकिन सवाल यह है कि बिजली विभाग से इतनी बड़ी गलती हो कैसे सकती है?