इंदौर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
इंदौर पुलिस आयुक्त ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके खिलाफ पुलिस लगातार मुखबिरों की मदद से सख्त कार्रवाई कर रही है
इंदौर पुलिस आयुक्त ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे बाद पुलिस मुखबिरों की मदद से लगातार कार्रवाई कर रही है. क्राइम ब्रांच टीम को शहर के अलग-अलग- दबिश दी. इस दौरान पुलिस को सिलिकॉन स्वास्तिक गेट नंबर 3 धार रोड में दो लोग सड़क के किनारे संदिग्ध दिखे..पुलिस ने जब दोनों से बात करने की कोशिश की तो घबरा गए. जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने रोक लिया.
11.36 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त
पुलिस ने दोनों की तलाशी की तो 11.36 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD मौके से जब्त की. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में क्या पता चला?
आरोपियो ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि पैसे कमाने के लिए सस्ते में मादक पदार्थ खरीदकर शहर में मंहगे दामों में बेचा जाता था... आरोपियो से 11.36 ग्राम "MD" जप्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ 209/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, पुलिस जांच कर रही है. बेवसाइट के लिए खबर लिखकर दें
shivendra 
