सतना: शराब ठेकेदार के गुर्गों का तांडव, पशु मालिक समेत 3 को पीटा

सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के मटेाहना बायपास पर शराब की अवैध पैकारी की जीप ने एक भैंस को टक्कर मार दी और दो अन्य मवेशियों को घायल कर दिया।

सतना: शराब ठेकेदार के गुर्गों का तांडव, पशु मालिक समेत 3 को पीटा

सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के मटेाहना बायपास पर शराब की अवैध पैकारी की जीप ने एक भैंस को टक्कर मार दी और दो अन्य मवेशियों को घायल कर दिया। इसके बाद शराब ठेकेदार के गुर्गों ने विरोध करने आए पशु मालिक और उसके बेटे को भी बुरी तरह पीट दिया। मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्या है मामला

पीड़ित प्रिंस गौतम निवासी नीमी ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे दो भैंस घर नहीं लौटी तो सतना-रीवा बायपास पर तलाश करते हुए मटेहना के पास पहुंचा। वहां उनकी दोनों भैंस हादसे का शिकार होकर पड़ी थी। एक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरी भैंस घायल पड़ी थी। मौके पर ही शराब से लोड एक जीप खड़ी थी, जो दुर्घटना के बाद खराब हो गई थी। साथ ही हाईवे पर शराब की टूटी बोतल बिखरी पड़ी थी। तुरंत उसने अपने पिता उमेश गौतम और चचेरे भाई प्रदीप गौतम को सूचना दी। प्रिंस वाहन की फोटो खींचने लगा तो जीप में सवार आरोपियों ने उसके साथ हाथापाई की। इसी दौरान प्रिंस के पिता और भतीजा भी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर मामला शांत किया। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से जीप लेकर चले गए।

दूसरे वाहन से फिर आए वापस

उधर, मामला शांत होने के बाद प्रिंस ने अपने पिता को घर भेज दिए और स्वयं अपने भतीजे प्रदीप के साथ बायपास के पेट्रोल पंप के पास बाइक खड़ी कर अपने दोस्त को घटना के बारे में बताने लगा। इसी दौरान लगभग 8 से 10 आरोपी बोलेरो जीप से पेट्रोल पंप पहुंचे और प्रिंस के साथ गाली- गलौच करने लगे और प्रिंस का मोबाइल छीन कर उसमें रिकॉर्ड किए गए वीडियो डिलीट कर दिए। इस बीच बहसबाजी के दौरान प्रिंस के भतीजे की आरोपियों ने लाठी से बेदम पिटाई कर दी। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है।

ग्रामीणों की भीड़ देख भागे आरोपी

प्रिंस ने बताया कि घटना की खबर के बाद ग्रामीणों की भीड़ को आता देख आरोपी भाग गए। इस दौरान आरोपियों की एक बाइक और मोबाइल छूट गया। बाइक को गांव में खड़ी करा दिया गया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भैंस का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इस मामले में कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि पीड़ितों ने थाने में शिकायत की है। घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी