महंगे ट्रीटमेंट भूल जाइए, ये 3 जादुई तेल झड़ते बालों को तुरंत रोक देंगे

सर्दियां शुरू होते ही बालों की सबसे आम शिकायतें हैं बालों का रूखापन, झड़ना, टूटना और फ्रिज़ीनेस। महंगे शैम्पू, डीप कंडीशनर और केमिकल ट्रीटमेंट आजकल हर कोई ट्राय करता है, लेकिन नतीजा जैसा चाहिए वैसा नहीं मिलता।

 महंगे ट्रीटमेंट भूल जाइए, ये 3 जादुई तेल झड़ते बालों को तुरंत रोक देंगे

आजकल बढ़ते प्रदूषण, बार-बार बदलते मौसम और लगातार बढ़ते स्ट्रेस के कारण कम उम्र में ही बालों की हालत खराब होने लगी है। लोग अपने बालों को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स तक आज़मा लेते हैं, लेकिन फिर भी मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता। बालों का बार-बार झड़ना, टूटना, पतला होना और कम उम्र में सफेद हो जाना आज के समय में बेहद आम समस्या बन चूका है। इन परेशानियों से लगभग हर दूसरा व्यक्ति गुजर रहा है।

लेकिन ऐसा भी नहीं है की जीवन में कोई परेशानी आई और उसका कोई समाधान नहीं हो सके, आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही उपाय के बारें में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपने बालों को बहुत अच्छा बना सकेंगी वो भी बिलकुल कम खर्च में , जब कभी भी बालों को अच्छा बनाने की बात आती है , तो सभी को लगता है की पैसे खर्च करने पड़ेंगे लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, कम खर्च , कम मेहनत और थोड़ी देखभाल से बालों को बहुत अच्छा बनाया जा सकता है। 

इसी वजह से आजकल दुबारा से नैचुरल ऑयल थेरेपी ट्रेंड में है। खास बात यह है कि ये 3 तेल नारियल (Coconut Oil), अरंडी (Castor Oil) और जोजोबा तेल (Jojoba Oil) सिर्फ परंपरागत घरेलू उपाय नहीं, बल्कि विज्ञान भी इन्हें बालों के असली हीलर मानता है। ये तेल सिर्फ डैमेज बालों की मरम्मत ही नहीं करते हैं बल्कि बालों का झड़ना तुरंत कम करना शुरू कर देते हैं।

3 तेल डैमेज बालों के लिए जादुई इलाज

इन तीनों तेलों की खासियत यह है कि ये सिर्फ ऊपरी लेयर पर काम नहीं करते, बल्कि बालों के अंदर तक जाकर पोषण देते हैं। यही वजह है कि हेयरफॉल, रूसी, डलनेस, स्प्लिट एंड्स और फ्रिज़ इन सभी समस्याओं में ये तुरंत प्रभाव दिखाते हैं।

नारियल तेल (Coconut Oil)

सदियों से भारत में नारियल तेल बालों के लिए रामबाण माना जाता है, लेकिन इसके पीछे तथ्य भी हैं। नारियल तेल में मौजूद लॉरिक एसिड आसानी से बालों की जड़ों में घुसकर अंदर से मजबूती देता है। क्यों है ये ‘विंटर हेयर केयर’ का सबसे बड़ा हीरो? सर्दी में स्कैल्प जल्दी ड्राई होता है, नारियल तेल उसे डीप मॉइस्चर देता है। यह बालों में मिलने वाले प्रोटीन को लॉक कर देता है, जिससे टूटना कम होता है। इसका एंटीबैक्टीरियल प्रभाव डैंड्रफ को भी शांत करता है।

किन लोगों के लिए सबसे लाभदायक?

ये तेल उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जिनके बाल बेहद रूखे और टूटते बाल, कलर्ड या हीट-डैमेज्ड हेयर, स्कैल्प में जलन या डैंड्रफ

बालों में नारियल के तेल को कैसे लगाएं?

तेल को हल्का गुनगुना कर लें और पूरे स्कैल्प पर मसाज करें। रातभर छोड़ दें। सुबह माइल्ड शैम्पू करें। नियमित उपयोग से 10–12 दिनों में बालों में शाइन और मजबूती दिखने लगती है।

अरंडी का तेल (Castor Oil)

अगर सर्दियों में बाल झड़ना नहीं रुक रहा है, या गंजेपन जैसी शुरुआती समस्या दिख रही है, तो कैस्टर ऑयल सबसे प्रभावी माना जाता है। कैस्टर ऑयल बालों के लिए इतना लोकप्रिय क्यों है? इसमें होता है रिकिनोलिक एसिड, जो स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। हेयर फॉलिकल को सक्रिय कर बालों की ग्रोथ 2 गुना तक बढ़ा देता है। इसकी थिकनेस बालों को प्राकृतिक वॉल्यूम देती है।

किन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमन्द?

ये तेल उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमन्द है जिन्हे हेयरफॉल और पैचेस में बाल झड़ना, बहुत पतले और कमजोर बाल, केमिकल ट्रीटमेंट के बाद टूटते बाल की समस्याएं हैं। 

बालों में कैसे लगाएं अरंडी का तेल?

कैस्टर ऑयल गाढ़ा होता है, इसलिए इसे नारियल या ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगाएं। हफ्ते में 2 बार लगाने से 3–4 हफ्तों में बाल झड़ना काफी कम हो जाता है।

जोजोबा तेल (Jojoba Oil)

जोजोबा ऑयल की खास बात यह है कि इसकी संरचना मानव स्कैल्प के प्राकृतिक तेल सीबम जैसी होती है। यही वजह है कि यह स्कैल्प को तुरंत कैल्प करता है और ओवर-ड्राइनेस को रोकता है।

जोजोबा तेल क्यों है विंटर में डैमेज कंट्रोल का मास्टर ?

स्कैल्प पर जमा गंदगी और डेड स्किन को साफ करता है। रूसी (Dandruff) और खुजली को तुरंत शांत करता है। बालों में प्राकृतिक शाइन और स्मूथनेस लाता है। फ्रिज़ वाले बालों को काबू में रखता है।

किन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जोजोबा तेल ?

ये तेल उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमन्द है जिनके बाल हमेशा फ्रिज़ी रहते हैं, हफ्ते में 3–4 बार स्टाइलिंग करते हैं, जिन्हें स्कैल्प सेंसिटिविटी है। 

बालों में कैसे जोजोबा तेल लगाएं?

जोजोबा ऑयल को सीधे बालों में लगाया जा सकता है, या आप इसे अपने कंडीशनर में भी मिक्स कर सकते हैं। 7–10 दिनों में फ्रिज़ीनेस काफी हद तक कम हो जाती है।