लाइव मैच में बाबर आजम की छीछालेदर, माइक बंद करना भूले रमीज राजा
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस दौरान कॉमेंट्री में रमीज राजा ने बाबर के लिए जो कहा, वो वायरल हो गया है.

पाकिस्तानी बैटर बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला इन दिनों खामोश है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो ही रही है, अब कॉमेंटेटर्स भी उनकी सरेआम फजीहत करने लगे हैं. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान अनजाने में लाइव टीवी पर बाबर को बहुत बेइज्जत कर दिया. जिसकी सोशल मीडिया पर खुब चर्चा हो रही है.
बाबर आजम ने लिया रिव्यू
लाहौर में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. 49वें ओवर में बाबर आजम और इमाम उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली गेंद को बाबर आजम ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई. अंपायर ने आउट दिया, लेकिन बाबर ने रिव्यू ले लिया.
अंपायर्स जब गेंद का रीप्ले देख रहे थे, तब कॉमेंटेटर्स शांत थे. इसी रीप्ले का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि रीप्ले के दौरान रमीज राजा की आवाज आती है,
ये आउट है ड्रामा करेगा
The PCB should immediately remove Ramiz Raja from the commentary panel. How could he say that King Babar will now 'do this drama'? Ramiz Raja should be ashamed????#PakistanCricket #PAKvSA #BabarAzam #babarisourredline pic.twitter.com/EvKT9HdPJg
— Mirza_Ahsan (@cric_pk50) October 12, 2025
उनकी आवाज बहुत धीमी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो माइक से दूर थे और उन्हें शायद यह नहीं पता था कि उनकी आवाज माइक तक पहुंच रही है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. आमिर सोहेल नाम के दूसरे यूजर ने लिखा,
गलत क्या है
Galat kya bola
— Amir Sohel (@AmirSoh18090260) October 12, 2025
वहीं एलएम नाम के यूजर ने लिखा
सच कड़वा ही होता हैं.
Sach kadva hi hota hai ????
— lm (@lakshay_mi28939) October 12, 2025
पाकिस्तान की टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान 5 विकेट के नुकसान पर 313 रनों का स्कोर बना लिए था. इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम सिर्फ 23 रनों की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे.