रीवा: ट्रैफिक जाम में बुरा फंसा अरुणाचल के राज्यपाल का काफिला

रीवा की खराब ट्रैफिक व्यवस्था के कारण अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का काफिला किला रोड पर लंबे समय तक जाम में अटका रहा।

रीवा: ट्रैफिक जाम में बुरा फंसा अरुणाचल के राज्यपाल का काफिला

रीवा में ट्रैफिक की हालत इतनी खराब हो गई है कि हर दिन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी के चलते आज गुरुवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल केटी परनाइक का काफिला भी किला रोड पर बुरी तरह जाम में फंस गया। 

राज्यपाल सैनिक स्कूल और यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम्स में शामिल होने आए थे, लेकिन रास्ते में फैले जाम की वजह से उनकी गाड़ियां काफी देर तक कछुए की चाल से चलती रही।

स्थानीय लोगों ने खुलवाया जाम 

प्रोटोकॉल में लगी गाड़ियां लगातार हूटर बजाती रहीं, जबकि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ गाड़ी में बैठकर लोगों को साइड होने का इशारा करती रही। कोई भी अधिकारी नीचे उतरकर ट्रैफिक को संभालने नहीं आया। आखिरकार लगातार बजते हूटर से तंग आकर स्थानीय लोगों ने खुद ही आगे बढ़कर सड़क खाली कराई, तब जाकर काफिला आगे बढ़ पाया।

इससे पहले डिप्टी CMराजेंद्र शुक्ल का काफिला भी स्टेशन रोड पर जाम में फंस चुका है। कई बार ऐसी घटनाएं होने के बावजूद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में अब तक कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है।