इंडिया जीत गई वनडे सीरीज, गंभीर ने कोच बदलने वाले लोगों को सुना दिया
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अंतिम वनडे में 9 विकेट से रौंदकर सीरीज अपने नाम कर ली. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हेड कोच Gautam Gambhir ने टेस्ट सीरीज को लेकर भी बात की. इस दौरान उन्होंने एक IPL ऑनर को गंदा सुना दिया.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अखिरी वनडे में 9 विकेट से रौंदकर सीरीज अपने नाम कर ली. इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और जमकर गुस्सा निकाला. इस दौरान उनसे कई मुश्किल सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान गंभीर ने एक सवाल के जवाब में बिना नाम लिए एक IPL टीम के मालिक पर अपनी भड़ास निकाली. और हद में रहने की चेतावनी दे डाली. हालांकि, गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस IPL टीम मालिक का नाम नहीं लिया है, लेकिन वो दिल्ली कैपिटल्स के पार्थ जिंदल (Parth Jindal) हैं.
क्या है पूरा मामला?
पार्थ जिंदल ने पिछले महीने टीम इंडिया की कोचिंग को लेकर कॉमेंट की थी. जिंदल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कोच की बात कही थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था
आस-पास भी नहीं, घर में क्या करारी हार! याद नहीं पड़ता कि हमने अपनी टेस्ट टीम को घर पर इतना कमज़ोर देखा हो!!! जब लाल गेंद के विशेषज्ञ नहीं चुने जाते तो यही होता है. यह टीम लाल गेंद के प्रारूप में हमारी मज़बूती को कहीं से भी नहीं दर्शाती। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के लिए एक विशेषज्ञ लाल गेंद कोच की ओर रुख करने का समय आ गया है.
Not even close, what a complete thrashing at home! Don’t remember seeing our test side being so weak at home!!!This is what happens when red ball specialists are not picked. This team is nowhere near reflective of the deep strength we possess in the red ball format. Time for…
— Parth Jindal (@ParthJindal11) November 26, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने निकाली भड़ास
गौतम गंभीर ने कहा लोग और मीडिया ये भूल गए की हमने पहला टेस्ट मैच सिर्फ 30 रन से हारे थे. उस मैच में टीम का बेस्ट खिलाड़ी और कप्तान चोट के कारण बैटिंग नहीं कर पाया था. बहूत से लोगों ने बहूत सी बातें कहीं. कुछ ने अपनी हद को पार कर दिया. जैसे कि एक IPL मालिक ने
लोग और मीडिया भूल गए कि हम पहला टेस्ट मैच सिर्फ 30 रन से हारे थे. उस मैच में टीम का बेस्ट खिलाड़ी और कप्तान चोट के कारण बैटिंग करने में असमर्थ था. बहुत से लोगों ने बहुत सी बातें कहीं. कुछ ने अपनी हद को पार कर दिया. जैसे कि एक आईपीएल मालिक ने अलग-अलग कोचिंग का सुझाव दे दिया. ऐसे में मैं इतना कहूंगा कि वो अपनी डोमेन में रहकर बात करें या सलाह दें.
गंभीर का रिएक्शन सामान्य नहीं
गंभीर खुद पार्थ जिंदल की मालिकाना हक वाली टीम के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद से ही गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके मतभेद की खबरें भी खूब सामने आई हैं. इसके कारण माना जा रहा है कि टीम इंडिया की ड्रेसिंग दो भागों में बंट गई है. हालांकि, गंभीर ने खुलकर कभी इन चीजों के बारे में अपनी बात नहीं रखी हैं, लेकिन उनके रिएक्शन से पता चलता है कि टीम में सबकुछ समान्य नहीं है.
shivendra 
