शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 85,300 के पार, निफ्टी 26,040 पर
रुपये में गिरावट जारी है जबकि ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में मजबूती और मीडिया–फार्मा में हल्की कमजोरी दिखी।
गुरुवार, 4 दिसंबर को कारोबारी सत्र में बाजार हरे निशान के साथ खुला। सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 85,300 पर, जबकि निफ्टी भी 50 अंक की बढ़त के साथ 26,040 पर कारोबार कर रहा है।

आज सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर प्रॉफिट में चल रहे हैं, साथ ही निफ्टी-50 के भी 33 शेयरों में तेजी है। बात करें रुपये की तो रुपये में गिरावट अब भी जारी है। कल जहां रुपया डॉलर के मुकाबले 90.29 के स्तर पर गिरा था, वहीं आज रुपये की कीमत 90.41 तक पहुंच गई है।

ऑटो, IT और मेटल के शेयरों में भी बढ़ोतरी हुई है, जबकि मीडिया और फार्मा में थोड़ी गिरावट है।

