चेन्नई एक्सप्रेस से परम सुंदरी’ की तुलना पर बोली जाह्नवी, ये सही नहीं...

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। टीज़र रिलीज़ के बाद से ही इसकी तुलना 'चेन्नई एक्सप्रेस' और '2 स्टेट्स' जैसी हिट फिल्मों से की जा रही है। इस पर जाह्नवी ने कहा कि फिल्म की लोकेशन और किरदार पूरी तरह अलग हैं, साउथ इंडिया को एक जैसा दिखाना ठीक नहीं।

चेन्नई एक्सप्रेस से परम सुंदरी’ की तुलना पर बोली जाह्नवी, ये सही नहीं...

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म ‘परम सुंदरी’ जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। 29 अगस्त को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का टीज़र आते ही सोशल मीडिया पर इसे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और अर्जुन कपूर–आलिया भट्ट की ‘2 स्टेट्स’ से तुलना की जाने लगी है।

अब फिल्म के लीड एक्टर्स ने इन सभी तुलना पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोलीं जाह्नवी कपूर?

जाह्नवी कपूर ने कहा कि चेन्नई एक्सप्रेस एक आइकॉनिक फिल्म रही है, लेकिन उसे ‘परम सुंदरी’ से जोड़ना सही नहीं होगा।  उन्होंने कहा, “दीपिका ने उस फिल्म में तमिलियन लड़की का रोल निभाया था, जबकि मैं इस फिल्म में केरल से जुड़ी एक किरदार निभा रही हूं। साउथ इंडिया को एक जैसा दिखाना या समझना सरलीकरण है। 

 

यह भी पढ़ें- टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्सी की सगाई, रोमांटिक तस्वीरों से किया ऐलान

‘परम सुंदरी’ की कहानी और बैकग्राउंड बिल्कुल अलग है। तुलना किसी पुरानी फिल्म से नहीं, बल्कि एक सफल और यादगार फिल्म से की जा रही है – तो ये हमारे लिए सम्मान की बात है।”

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने क्या कहा?

सिद्धार्थ ने भी इस तुलना को सकारात्मक रूप में लिया। उन्होंने कहा- मुझे चेन्नई एक्सप्रेस बहुत पसंद है और मैं रोहित शेट्टी की फिल्मों का फैन हूं। अगर लोग हमारी फिल्म की तुलना उस फिल्म से कर रहे हैं, तो ये अच्छा संकेत है। लेकिन सच्चाई ये है कि दोनों फिल्मों की थीम और किरदार अलग हैं। ‘परम सुंदरी’ में मेरा किरदार भी अलग बैकग्राउंड से है और जाह्नवी का रोल मलयाली और तमिलियन कल्चर के मिक्स को दर्शाता है। ये तुलना हमारे लिए एक तरह की तारीफ ही है।

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले का वीडियो लीक होने पर जताई नाराज़गी