भोपाल: गोविंदपुरा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 13 वाहन बरामद

भोपाल के थाना गोविंदपुरा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया। सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 13 चोरी किए गए दोपहिया वाहन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है।

भोपाल: गोविंदपुरा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 13 वाहन बरामद
Govindpura Police Vehicle Theft Gang

भोपाल। थाना गोविंदपुरा पुलिस ने एक सक्रिय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर भं13 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एमएएमएस (MAMS – Maintenance, Associate, Movement, Suspect) आधारित सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत की गई।

घर के बाहर खड़ी बुलेट ले उड़े थे चोर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 नवबंर 2025 को शक्ति नगर निवासी फरियादी रितिक जैन ने थाना गोविंदपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत के आधार पर थाना गोविंदपुरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 682/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू की।

विस्तृत जांच और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, पुलिस ने जिले में MAMS प्रणाली के तहत गाड़ियों की सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक बिना नंबर वाली बुलेट मोटरसाइकिल को रोककर दस्तावेज मांगे गए। जब आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और गाड़ी का इंजन व चेसिस नंबर एमपी आरटी की वेबसाइट पर चेक किया गया, तो पता चला कि यह वाहन चोरी की घटना से संबंधित है।

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम बसीम खान उर्फ समर खान बताया। पूछताछ में उसने अन्य साथियों के साथ कई दोपहिया वाहन चोरी करने की बात स्वीकारी। पुलिस ने आरोपी बसीम खान के साथ-साथ आसिफ अली और सुलेमान खान को भी गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल 13 चोरी किए गए दोपहिया वाहन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी-

  1. बसीम खान उर्फ समर खान, पिता अयूब खान, उम्र 35 वर्ष, सुंदर नगर अशोका गार्डन, भोपाल।
  2. आसिफ अली, पिता शाकिर अली, उम्र 23 वर्ष, जहांगीराबाद, भोपाल।
  3. सुलेमान खान, पिता मो. इरफान खान, उम्र 30 वर्ष, बरखेडी, जहांगीराबाद, भोपाल।

इस कार्रवाई में थाना गोविंदपुरा के निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई। विशेष रूप से सिटी सर्विलेंस टीम के सहयोग से इस गिरफ्तारी और वाहन बरामदगी में महत्वपूर्ण योगदान मिला।

पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अति पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  मोनिका शुक्ला ने जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों को एमएएमएस प्रणाली के तहत नियमित वाहन जांच के निर्देश दिए हैं। इस सफलता से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है।