ग्वालियर में CSP हिना खान ने लगाया 'जय श्रीराम' का नारा
ग्वालियर में CSP हिना खान ने लगाया 'जय श्रीराम' का नारा वकीलों ने कहा था सनातन विरोधी मंदिर में सुंदरकांड पर रोक लगाने से थे नाराज

ग्वालियर : एमपी हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने का विवाद गर्म है। कलेक्टर ने किसी भी तरह के कार्यक्रम, आयोजन और भीड़ एकत्र करने पर रोक लगा रखी है। विवाद के एक पक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा के घर पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई है। मंगलवार को अनिल मिश्रा के समर्थक उन्हीं घर के पास ही सिद्धेश्वर मंदिर पर सुंदरकांड पाठ करना चाहते थे। वहां भी पुलिस तैनात थी। मंदिर बंद देखकर एडवोकेट मिश्रा समर्थक भड़क गए। सड़क पर ही सुंदर कांड के लिए टेंट बुला लिया। टेंट वाले को सीएसपी हिना खान ने वहां से भगा दिया। इसके बाद हिना पर सनातनी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने 'जय श्रीराम' के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। खुद को सनातनी विरोधी कहते देख हिना खान ने भी जोर-जोर से जय श्रीराम के नारे लगाए।
अंबेडकर के खिलाफ बोलकर चर्चा में आए हाईकोर्ट अधिवक्ता अनिल मिश्रा का घर पटेल नगर में सिद्धेश्वर मंदिर के पास है। 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी के बाद पुलिस ने एडवोकेट मिश्रा के घर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगा दी है। जिम्मेदारी सीएसपी हिना खान संभाल रही हैं।
CSP हिना खान और वकील अनिल मिश्रा के बीच बहस
तनाव को कम करने के लिए कलेक्टर-एसएसपी ने एक दिन पहले ही सभी सामाजिक संगठनों और मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा गया था कि वह अपने यहां तीन दिन तक किसी भी तरह का ऐसा आयोजन न होने दें, जिसमें भीड़ जुटने की संभावना हो। इसमें सिद्धेश्वर मंदिर प्रबंधन भी शामिल था। सुबह एडवोकेट मिश्रा के समर्थक मंदिर पर सुंदरकांड करने पहुंचे। यहां मंदिर बंद मिला और पुलिस खड़ी मिली इसको लेकर एडवोकेट अनिल मिश्रा और सीएसपी हिना खान के बीच बहस भी हुई।
पुलिस को सनातन विरोधी कहा, जय श्रीराम के नारे लगाए
बहस के बीच एडवोकेट मिश्रा के समर्थकों ने सड़क पर सुंदरकांड करने के लिए टेंट वाले को बुला लिया। जिस पर सीएसपी ने धारा 163 के तहत आदेश लागू होने का हवाला दिया। एसडीएम के आदेश पर टेंट वापस करा दिया। इस पर एडवोकेट मिश्रा और उनके समर्थक सीएसपी हिना खान से बहस करने लगे। हिना खान और पूरी पुलिस को सनातन विरोधी कहते हुए जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। इस पर नाराज होते हुए सीएसपी हिना खान ने भी जय श्रीराम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। सीएसपी को ऐसा करता देख वहां हंगामा करने वाले चुप हो गए।
मंदिर में हर मंगलवार को सुंदरकांड होता है
सिटी सेंटर में जिस सिद्धेश्वर मंदिर पर यह विवाद हुआ, वहां हर मंगलवार को सुंदरकांड होता है। जब एडवोकेट मिश्रा के समर्थक पहुंचे तो वहां पहले से सुंदरकांड चल रहा था, लेकिन बाहर से मंदिर बंद था। पुजारी का कहना थ कि एसपी साहब ने कहा था कि हमारी अनुमति के बिना कोई कार्यक्रम नहीं करवाना। हमने उनके आदेश का पालन किया है।