IG रीवा जोन गौरव राजपूत बने मोटिवेशनल स्पीकर, छात्रों को दी जिंदगी बदलने वाली सीख

IG रीवा जोन गौरव राजपूत ने AKS यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को पॉजिटिव सोच, लगातार मेहनत, अच्छी किताबें पढ़ने और मेंटर्स बनाने की सलाह दी।

IG रीवा जोन गौरव राजपूत बने मोटिवेशनल स्पीकर, छात्रों को दी जिंदगी बदलने वाली सीख

IG रीवा जोन गौरव राजपूत हाल ही में सतना की AKS यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों को मोटिवेशनल अंदाज में संबोधित किया। उनकी पूरी स्पीच स्टूडेंट्स को प्रेरित करने वाली थी। उन्होंने कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ना है तो सबसे पहले अपने नेगेटिव विचारों को पॉजिटिव बनाना सीखें। मन में जब भी कोई नेगेटिव सोच आए, तो खुद से बात करें और उसे पॉजिटिव सोच से हराएं।

क्या है सक्सेस का मूल मन्त्र? 

बच्चों को उन्होंने बताया कि दुनिया में सबको बराबर मौके नहीं मिलते—कोई अमीर घर में पैदा होता है तो कोई गरीब घर में, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम हार मान लें। असली जरूरत है अपने मन को ट्रेन करने की और इसे मजबूत बनाने की। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि अच्छी किताबें पढ़ना शुरू करें, खासकर बेस्टसेलर किताबें, क्योंकि पढ़ने से सोच बदलती है और इंसान आगे बढ़ता है।

किस्मत मेहनत और कोशिश से बदलती है 

IG गौरव राजपूत ने बताया कि समय यह तय नहीं करता कि आप कौन बनेंगे। उन्होंने कहा कि कई बार क्लास के टॉपर भी जिंदगी में पीछे रह जाते हैं, इसलिए लगातार मेहनत करना ही सबसे जरूरी है। उन्होंने बच्चों को मोटीवेट करने के लिए मशहूर पंक्ति भी सुनाई— “करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान”, और समझाया कि हमारे हाथ में सिर्फ कर्म है, भाग्य मेहनत और लगातार प्रयास के बाद ही बदलता है।

खुद को चैलेन्ज करें- IG 

उन्होंने बताया कि अपनी पढ़ाई के दिनों में वो खुद को चैलेंज करते थे कि कितनी देर तक लगातार पढ़ सकते हैं। एक बार उन्होंने 18 घंटे पढ़ाई की थी, क्योंकि वो अपनी सीमाओं को तोड़ना चाहते थे। उनके मुताबिक, मेहनत ही लक्ष्य तक पहुंचाने वाला सबसे बड़ा रास्ता है।

सिर्फ IQ नहीं, EQ और SQ भी हो मजबूत 

आगे उन्होंने कहा कि जिंदगी में आगे वही बढ़ता है जिसके पास सिर्फ IQ नहीं, बल्कि EQ और SQ भी मजबूत हो—यानी भावनात्मक समझ और सामाजिक समझ। उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरों को नीचा दिखाते हैं या बदसलूकी करते हैं, वे हमेशा पीछे रह जाते हैं। इसलिए दोस्तों को महत्व दें, अच्छे रिश्ते बनाएं, क्योंकि जीवन में कोई भी किसी भी समय काम आ सकता है।

अच्छे मेंटर्स सबसे जरूरी 

अंत में उन्होंने कहा कि जिंदगी में सफल होने के लिए मेंटर्स का होना बहुत जरूरी है। कई बार हम इसलिए सफल नहीं हो पाते क्योंकि हमें सही गाइडेंस नहीं मिलता। अपने क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिलें, उनसे पूछें कि आगे कैसे बढ़ना है। उन्होंने बताया कि अपनी तैयारी के समय उनके कमरे में मोटिवेशनल कोट्स लगे रहते थे, जो उन्हें पूरे दिन प्रेरित करते थे।

IG गौरव राजपूत की ये स्पीच यूनिवर्स्टी के बच्चो के लिए प्रेरणा और आत्मविश्वास से भर देने वाली रही।