Rewa: मामूली विवाद के चलते डॉक्टरों ने अस्पताल से भगा दिया बीमार बच्चा, इलाज की भीख मांगती रही मां
रीवा के संजय गांधी अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने आई एक मां को सिक्योरिटी गार्ड से मामूली विवाद होने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज करने से ही मना कर दिया और ICU वार्ड से मां और बच्चे दोनों को बाहर निकाल दिया.
 
                                    रीवा के संजय गांधी अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने आई एक मां को सिक्योरिटी गार्ड से मामूली विवाद होने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज करने से ही मना कर दिया और ICU वार्ड से मां और बच्चे दोनों को बाहर निकाल दिया.
अस्पताल से निकाले जाने के बाद मां अपने बच्चे की जान बचाने की भीख मांगती रही. उसने अस्पताल परिसर में इलाज के लिए आने-जाने वाले लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
मीडिया पहुंची तो हरकत में आए अधिकारी
जब घटना की जानकारी मीडिया तक पहुंची, तो पत्रकारों ने तुरंत अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया. इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत ही बच्चे को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया और उसका इलाज शुरू कराया गया.
सिक्योरिटी गार्डों पर अमानवीयता का आरोप
बता दें अस्पताल में आए दिन सिक्योरिटी गार्डों पर मरीजों और परिजनों से बदसलूकी और धमकाने के आरोप लगते रहे हैं. इस घटना के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी बयान देने सामने नहीं आया है.
 
                     shivendra
                                    shivendra                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        