रीवा में कोर्ट परिसर से पुरानी हनुमान प्रतिमा आधी रात हुई चोरी
रीवा के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से ऐतिहासिक पंचमुखी हनुमान जी की पुरानी प्रतिमा 14 अक्टूबर की रात चोरी हो गई।

रीवा के नवीन कोर्ट के परिसर से मंगलवार को एक पुरानी पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा चोरी हो गई। इस घटना से कोर्ट परिसर में वकीलों में भारी आक्रोश दिख रहा है। इसको लेकर वकीलों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि प्रतिमा को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और इस काम को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बताया गया कि प्रतिमा कई सालों पुरानी और ऐतिहासिक महत्व की थी, जो कोर्ट के पूर्वोत्तर कोने में एक पीपल के पेड़ के पास स्थापित थी। उस जगह कई वकील, कोर्ट के कर्मचारी और आसपास के श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए आया करते थे।
14 अक्टूबर की रात हुई चोरी
कई वकीलों ने बताया कि 14 अक्टूबर की आधी रात को यह प्रतिमा चोरी हो गई। यह घटना न केवल धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने वाली है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।
अधिवक्ताओं की मांग
अधिवक्ताओं ने प्रशासन से अपील की है कि:
- मामले की तुरंत जांच कर दोषियों को पकड़कर कर सख्त सजा दी जाए।
- चोरी हुई प्रतिमा को उसी जगह पर फिर से स्थापित किया जाए।
- परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को अच्छा किया जाए ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं न हों।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वो आंदोलन भी करेंगे। वकीलों का कहना है कि यह घटना न सिर्फ हमारी आस्था पर वार करती है, बल्कि सनातन धर्म का भी अपमान करती है।