बीहर नदी में एक साथ मिले दो अज्ञात शव, इलाके में सनसनी
रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौकी के ग्राम खड्डा में बीहर नदी में एक साथ दो अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक शव को निकालकर अस्पताल की मर्चुरी में भिजवा दिया, जबकि दूसरा शव अभी भी नदी के बीच बबूल के झाड़ में फंसा हुआ है, जिसे बुधवार को बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा।

रीवा। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र की शाहपुर चौकी अंतर्गत ग्राम खड्डा में बीहर नदी में एक साथ दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। एक का शव तो पुलिस ने अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है, लेकिन दूसरे का शव अब भी बीहर नदी के बीचोबीच बबूल के झाड़ में फसा हुआ है।
दो अज्ञातशव के संबंध में ग्रामीणों ने सूचना मंगलवार की दोपहर पुलिस को दी थी। सूचना पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद दोनों शवों नदी से बाहर निकलने का प्रयास किया गया है लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई है। बताया गया कि एक शव पुलिस ने निकालकर अस्पताल की मर्चुरी में भिजवाया दिया है।
बताया जा रहा हे की करीब 60 वर्ष के व्यक्ति का शव मिला है जबकि बीहर नदी के बीचोबीच धार में बबूल के पेड़ में फसे दूसरे की डेड बॉडी बाहर नहीं निकाली जा सकी है। बताया गया कि लाश देखकर मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
बताया गया कि नदी के बीचोबीच फसी डेड बाडी कई दिन पुरानी होने की आशंका जाहिर की जा रही है। पूरी बॉडी पूरी तरह से डिकम्पोज हो चुकी है, साथ ही उसमे कीड़े पड़े हुए है। फिलहाल उक्त डेड बॉडी को बुधवार को निकालने का प्रयास किया जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों शव कहीं दूर से नदी के तेज बहाव में बह कर आए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक शव पत्थर के बीच नदी में फंसा हुआ है जबकि दूसरा शव नदी में बह कर आए बाबुल के पेड़ में फंसा हुआ था। फिलहाल खबर लिखे जाने तक उक्त शवों की पहचान नहीं हो सकी थी, पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास में लगी हुई है।