शराब पिलाकर दिया जहरीला इंजेक्शन, युवक की हत्या का खुलासा
रीवा जिले के जनेह थाना अंतर्गत सरुई मझियारी रेलवे स्टेशन के पास 9 दिसंबर 2024 को युवक रमेश कोल की लाश मिली थी। घटनास्थल से शराब की बोतल और नशीली सामग्री बरामद हुई थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक को उसके परिचित प्रकाश मौर्या और अखिलेश मौर्या ने पहले अत्यधिक शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में जहरीला इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी।

रीवा। जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरुई मझियारी रेलवे स्टेशन के पास युवक की लाश मिली बीते वर्ष 9 दिसंबर को मिली थी। घटना स्थल के पास से पुलिस को शराब की बोतल सहित नशीली सामग्री मिली थी।
मृतक की पत्नी ने पुलिस से बताया था कि उसका रमेश कोल 40 वर्ष निवासी कंधरा थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट उ.प्र. 8 दिसंबर की रात एक अज्ञात व्यक्ति के साथ घर से निकला था और वापस नहीं लौटा।
जिसके बाद सुबह उसकी लाश मझियारी रेल्वेस्टेशन के पास मिली थी जहां पर शराब की बोतल और बीड़ी के बंडल भी पाए गए थे। जनेह पुलिस ने घटना के बाद मर्ग कायम कर शव का त्योथर में पीएम करवाया जिसमें मृत्यु का स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हो सका एवं अत्यधिक शराब पीने के कारण मृत्यु के होने की संभावना लेख की गई ।
मर्ग जांच के दौरान मृतक जिस अज्ञात व्यक्ति के साथ घर से निकला था उसकी तलाश जनेह पुलिस ने मृतक के परिजनों एवं आस-पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के बाद शुरू की।
जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। बताया गया कि मृतक युवक प्रकाश मौर्या निवासी पनिहाई सेमरा थाना बरगढ़ व उसका साथी अखिलेश मौर्या निवासी मुर्का थाना बरगढ़ रमेश कोल को पहले तो अत्यधिक शराब को सेवन कराए जिसके बाद नशे की हालत में वह गाली गलौज करने लगा जिससे आरोपियों ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर उसकी जान ले ली।
थाना प्रभारी जनेह कन्हैया लाल बघेल ने बताया कि आरोपी अखिलेश मौर्या प्रायवेट अस्पतालों में पहले काम किया करता था और उसी इंजेक्शन के डोज के कारण मृतक रमेश आदिवासी पिता श्यामलाल आदिवासी 44 वर्ष निवासी कंधरा थाना बरगढ़ की मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।