सेमरिया थाना क्षेत्र में दूध व्यापारी पर तलवार और लाठियों से हमला, गंभीर रूप से घायल

रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत चचाई चौकी क्षेत्र के गोदहा निवासी दूध व्यापारी ललन यादव पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे लाठी, डंडा और तलवार से जानलेवा हमला किया गया। व्यापारी के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ पीड़ित की पत्नी ने 2 मार्च को छेड़खानी की शिकायत की थी, जिसके बाद से आरोपी रंजिश मानते थे।

सेमरिया थाना क्षेत्र में दूध व्यापारी पर तलवार और लाठियों से हमला, गंभीर रूप से घायल

रीवा। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के चचाई चौकी अंतर्गत गोदहा निवासी दूध व्यापारी ललन यादव के साथ बुधवार को लाठी डण्डा और तलवार से हमला किया गया। घटना में दुग्ध व्यापारी के सर पर चोट आई है।

बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ पीडि़त दुग्ध व्यापारी की पत्नी ने बीते 2 मार्च को छेड़कानी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से आरोपी रंजिश रख रहे थे। 11 मई को भी आरोपियों ने शिकायत वापस लेने उसके पति के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत सेमरिया  पुलिस से की थी।

बुधवार की सुबह करीब 8 बजे एक बार फिर आरोपियों ने दूध की उगहनी करने जा रहे ललन को बरौं के पास घेर लिया और लाठी, डण्डा और तलवार से हमला कर दिया। घटना में युवक के सर और शरीर में गंभीर चोट पहुंची है।

पीडि़त परिवार सहित दुग्ध विक्रेताओं ने बुधवार को घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

पीडि़त नें हमलावरों पर 20 हजार की लूट किये जाने का भी आरोप लगाया  है। घायल को स्थानीय  लोगों की मदद से उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है।