शातिर बदमाश गिरफ्तार, तीन बड़ी चोरियों का खुलासा, एक दर्जन मामलों में पहले से वांछित

रीवा शहर के समान थाना पुलिस ने एक शातिर चोर मनीष उर्फ नन्दी यादव को गिरफ्तार कर तीन हालिया चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

शातिर बदमाश गिरफ्तार, तीन बड़ी चोरियों का खुलासा, एक दर्जन मामलों में पहले से वांछित

रीवा। शहर के समान थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ समान थाना में करीब एक दर्जन मामले पंजीबद्ध है।

पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक बीते दिन संदेही मनीष उर्फ नन्दी यादव पिता बृजलाल यादव 32 वर्ष निवासी रतहरी अकोला बस्ती थाना समान को पुलिस ने पकड़ा जिससे जब सख्ती से पूछताछ की तो तीन घटनाओं का उसने खुलासा किया।

बताया गया कि आरोपी ने 5 जुलाई को एच.पी. गैस गोदाम के पास नेहरू नगर रीवा से एक पल्सर मोटर सायकल चोरी की थी, इसके बाद 21 जुलाई को राम जानकी पार्क के पास से एक बुजुर्ग महिला का सोने का मंगलसूत्र छुडाते समय उस पर हमला कर आरोपी फरार हो गया था वहीं तीसरी घटना शातिर बदमाश द्वारा  24 जुलाई को रतहरी में  सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी रूपये चोरी करने की सामने आई थी।

इसके अलावा आरोपी विश्वविधालय थाना क्षेत्र मे चोरी की एक घटना में हाथ होना बताया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से अभी पूछतांछ कर रही है, जिससे अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। आरोपी की निशादेही पर पुसिल ने छुपाये गये नकदी रूपए तथा घटना मे प्रयुक्त प्लास एवं टामी तथा पल्सर मोटर सायकल बरामद की है।

पुलिस आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यो एवं चोरी की गई अन्य मोटर सायकल के संबंध में पुछताछ कर रही है।