Asia Cup India UAE Playing 11: एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला UAE से, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

T20 Asia Cup 2025 में आज भारत का मुकाबला दुबई में UAE से होगा। मैच भारतीय टाइमिंग के हिसाब से रात 8 बजे शुरू होगा

Asia Cup India UAE Playing 11: एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला UAE से, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन
google

T20 Asia Cup 2025 में आज भारत का मुकाबला दुबई में UAE से होगा। मैच भारतीय टाइमिंग के हिसाब से रात 8 बजे शुरू होगा. एक महिना पांच दिन के ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज फिर से एक्शन में दिखेगी. भारत ने आखिरी बार इंग्लैड से टेस्ट मैच खेला था. इस बार फॉर्मेट टी-20 का है और मंच है एशिया कप का. टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला दुबई में होगा. भारत और UAE दोनों ही ग्रुप ए में है. पाकिस्तान और ओमान की टीमें भी इसी ग्रुप में है. ग्रुप की सभी टीमों को आपस में एक-एक मैच खेलना है. टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी. 

ओपनर्स को लेकर अभी भी संशय बरकरार

भारतीय टीम के सामने इस समय सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग जोड़ी को लेकर है. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पिछले साल जून में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टी-20 टीम के ओपनर्स रहे हैं. हालांकि, एशिया कप स्क्वॉड में शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है. अभिषेक शर्मा का ओपनिंग करना तय है. क्योंकि वे अपने अब तक के करियर में इसी पोजिशन पर खेलते रहे हैं. अब अभिषेक के साथ संजू ओपनिंग करेंगे या गिल यह फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना है. अगर अभिषेक और गिल ओपनिंग करते हैं तो संजू नंबर-3 पर खेल सकते हैं. इस स्थिति में तिलक वर्मा को बाहर बैठना होगा. नंबर-4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं. खैर संजू सैमसन को सस्पेंस है कि वो टीम में रहेंगे या नहीं. 

दो स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स होंगे प्लेइंग-11 में

भारतीय टीम ने अब तक जिस तरह प्रैक्टिस की है उससे संकेत यही मिल रहा है कि प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर जरूर शामिल होंगे. एक स्पिनर तो अक्षर पटेल होंगे. उनके साथ कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का खेलना तय माना जा रहा है. उनके साथ हर्षित राणा को मौका मिल सकता है.

भारत ने जीता UAE से इकलौता मुकाबला

टी-20 फॉर्मेट में इससे पहले सिर्फ एक बार भारत और UAE की भिड़ंत हुई है। 2016 एशिया कप में हुई भिड़ंत में भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। तीन बार दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने हो चुकी है। तीनों बार भारत ने जीत हासिल की. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती. 


UAE: मोहम्मद वसीम (कप्तान), आलिशान शराफू, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, मोहम्मद फारूक, हर्षित कौशिक, मोहम्मद जोहेब, मोहम्मद जवादुल्लाह, हैदर अली, जुनैद सिद्दिकी, मोहम्मद रोहिद।