इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी ई-AC बस

इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी ई-AC बस
public vani

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कर्मवीर सम्मान समारोह के अवसर सीएम ने 50 नई इलेक्ट्रिक एसी बसों की सौगात देते हुए, हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.

एआइसीटीएसएल के मुताबिक 60 करोड़ की लागत वाली 50 इलेक्ट्रिक एसी बसें सिंगल चार्ज में 180 किमी चलेंगी. नेट कास्ट मॉडल पर संचालित होने वाली बसों को सरकार द्वारा 40 प्रतिशत वीजीएफ दिया जाएगा और ऑपरेशन कॉस्ट शून्य रहेगी. 

इस मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर मौजूद रहीं.