इंदौर में सोमवार को ट्रक का कहर, करीब 30 लोगों को कुचला, 2 की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल
इंदौर में सोमवार शाम को एक ट्रक करीब एक किलो मिटर तक मौत बनकर दौड़ा. इस दौरान ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मारी. हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ है.

इंदौर में सोमवार शाम को एक ट्रक करीब एक किलो मिटर तक मौत बनकर दौड़ा. इस दौरान ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मारी. हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ है. पुलिस प्रशासन के अनुसार अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार तीस लोगों को ट्रक ने अपने चपेट में लिया.
हादसे के दौरान ट्रक में आग गई (MP 09 ZP 4069), पहले सूचना आई थी कि गुस्साएं लोगों ने ट्रक में आग लगा दी है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर में समय ट्रक में एक बाइक फास गई, लगातार रगड़ खाने से बाइक ब्लास्ट हो गई और ट्रक में आग गई.
हादसे की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम, फायर ब्रिगेड की टीम और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुची, और तत्काल रेस्क्यू शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है। <br><br>इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं।…</p>— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) <a href="https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1967627165824106649?ref_src=twsrc%5Etfw">September 15, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
हादसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए. साथ ही रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं.
शवों को जिला अस्पताल लाया गया
जिला अस्पताल में दो शवों को लाया गया है. 13 घायलों में से गीतांजली अस्पताल में 6 घायल, वर्मा यूनियन अस्पताल में 2 घायल, बांठिया अस्पताल में 2 घायल, अरबिंदो अस्पताल में 2 घायल और भंडारी अस्पताल में 1 घायल को भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्पेशल टीम तैनात की गई है. इमरजेंसी वार्ड में बेड आरक्षित कर लिए गए हैं.
नो एंट्री में घुसा ट्रक
शाम के समय शहर में ट्रकों की एंट्री बैन रहती है. ऐसे में ये ट्रक नो एंट्री में घुसा. जिसने सवा किलोमीटर के रास्ते में लोगों और कई गाड़ियों को टक्कर मारी. लोगों ने बताया कि 30 से ज्यादा लोगों को ट्रक ने टक्कर मारी. कालानी नगर पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन ट्रक चालक ने वहां से गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर भगाई।