India-pak war : पाक ने दागी फतह-2 मिसाइल, भारत ने 4 एयरबेस तबाह कर दिया जवाब
भारत-पाक तनाव अब युद्ध के मुहाने तक पहुंच चुका है। पाक ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भी भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलें दागी। जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही तबाह कर दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 4 एयरबेस को तबाह कर दिया है।
 
                                    IND-PAK Tension. भारत-पाक तनाव अब युद्ध के मुहाने तक पहुंच चुका है। शुक्रवार शाम पाकिस्तान ने भारत के 26 स्थानों पर हमला करने की कोशिश की, जिसमें फतह-2 मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। पाक ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भी भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलें दागी। जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही तबाह कर दिया।
भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई बड़े ठिकानों पर हमला किया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस को तबाह कर दिया है। भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर आमने-सामने खड़ी हैं और हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सरकार की ओर से उच्च स्तरीय बैठकें जारी हैं।
4 पाक एयरबेस तबाह
पाकिस्तान के लगातार ड्रोन और मिसाइल हमलों का भारत ने शनिवार सुबह करारा जवाब दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक स्थित चार प्रमुख एयरबेस-रावलपिंडी, सोराकोट, चकवाल और रफीक-पर सटीक मिसाइल हमले किए। इन हमलों में सभी चारों एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से हो रहे उकसावे और भारत के नागरिक क्षेत्रों पर हमलों के जवाब में की गई है। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी संभावित प्रतिक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
 
                     mukul
                                    mukul                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        