IPL 2025 : धर्मशाला से पंजाब-डीसी के खिलाड़ी वंदे भारत ट्रेन से पहुंचे दिल्ली,  सफदरजंग स्टेशन पर दिखे

भारत की पश्चिमी सीमा पर बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अस्थायी रूप से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमों को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया है।

IPL 2025 : धर्मशाला से पंजाब-डीसी के खिलाड़ी वंदे भारत ट्रेन से पहुंचे दिल्ली,  सफदरजंग स्टेशन पर दिखे
image source : google

नई दिल्ली. भारत की पश्चिमी सीमा पर बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अस्थायी रूप से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमों को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया है। भारतीय रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए। अन्य टीमों को भी सुरक्षित स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया जारी है।

सफदरजंग स्टेशन पर दिखे खिलाड़ी

पश्चिमी सीमा पर जारी तनाव के बीच IPL खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने का सिलसिला जारी है। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, कमेंटेटर्स और ब्रॉडकास्टर्स की टीम धर्मशाला से रवाना होकर दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंची।

वीडियो में सभी खिलाड़ी वंदे भारत ट्रेन में नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में उन्हें स्टेशन से बाहर आते हुए देखा गया। धर्मशाला से पहले इन्हें जालंधर रोड के रास्ते लाया गया, जहां से उन्होंने दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ी। बीसीसीआई और रेलवे के संयुक्त प्रयास से यह रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा।

खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लाया गया

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के चलते उत्तर भारत के लगभग सभी एयरपोर्ट, including धर्मशाला का कांगड़ा एयरपोर्ट, अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। इसके कारण IPL खिलाड़ियों और स्टाफ को हवाई मार्ग से निकालना संभव नहीं था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष व्यवस्था की। धर्मशाला में मौजूद दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, कमेंटेटर्स और ब्रॉडकास्टर्स को एक स्पेशल ट्रेन के ज़रिए जालंधर रोड होते हुए दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन सुरक्षित पहुंचाया गया। इस पूरे ऑपरेशन को बीसीसीआई और रेलवे ने मिलकर सफलतापूर्वक अंजाम दिया।