फैंस से भिड़े, रिश्ता तोडा..जाने अमाल मालिक से जुडी सभी controversy
बिग बॉस 19 के प्रीमियर में आखिरी कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंचे अमाल मलिक ने अपने जीवन के कुछ विवादित पहलुओं पर खुलकर बात की। उन्होंने माना कि जल्दी मिली सफलता के चलते उनसे कुछ गलतियां हुईं, और साथ ही अपने पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स व पारिवारिक तनाव पर सफाई दी।
Bigg Boss19: प्रीमियर में सलमान खान ने आखिरी कंटेस्टेंट के तौर पर मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर अमाल मलिक को इंट्रोड्यूस किया। अमाल ने अपने सुपरहिट गाने "कौन तुझे यूँ प्यार करेगा" को गाकर मंच पर एंट्री की लेकिन उनकी एंट्री सिर्फ म्यूज़िक तक सीमित नहीं रही।
मंच पर आने के बाद अमाल मलिक ने उन कॉन्ट्रोवर्सीज पर भी खुलकर बात की जो पिछले कुछ सालों में उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बनीं। उन्होंने माना कि बहुत जल्दी कामयाबी मिलने की वजह से उन्होंने कुछ गलतियां की। उन्होंने अपने उस इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी बात की जिसमें उन्होंने मां-बाप से रिश्ता तोड़ने की बात कही थी, और उन पुराने ट्विटर पोस्ट्स पर भी सफाई दी जिनसे विवाद खड़ा हुआ था।
Apne suron se Bigg Boss ke stage ko sajaane, aur ghar mein apni aawaaz ke peechhe chhupe insaan se milaane, aa gaye hai @AmaalMallik! ????
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) August 24, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur raat 10:30 baje @ColorsTV par. pic.twitter.com/eA3SA7oU50
अमाल ने साफ कहा कि, “जो लोग मेरी म्यूजिक को जानते हैं, मैं चाहता हूँ कि वो अब असली अमाल मलिक को भी जानें।” चलिए अब हम आपको अमाल से जुडी उन कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में जिनकी वजह से वो चर्चा में आए.
शाहरुख की तारीफ पर हुए थे ट्रोल
2020 में म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक तब सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान को अपना फेवरेट एक्टर बताया। इसके बाद सलमान खान के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया, क्योंकि अमाल ने सलमान की फिल्म जय हो से डेब्यू किया था। ट्रोलर्स ने न सिर्फ अमाल बल्कि उनके परिवार तक को गालियां दीं और आत्महत्या करने तक की बातें लिखीं।
Aaj duniya ko dikh gaya what is the aukaad of these uneducated #Bhaitards ????
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) August 24, 2020
It all started with me saying #Srk is my fav actor, and these idiots went crazy.
I respect #SalmanKhan for the launch he gave me, but that doesn’t mean I will take shit from his fans or any one ✌???????? pic.twitter.com/MSWs1h9uTM
इस पर अमाल ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए "भाईटार्ड्स", "नाली के चूहे", "अनपढ़" जैसे तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने लिखा कि वे सलमान का सम्मान करते हैं, लेकिन फैंस की बकवास बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये विवाद कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाया रहा और #Bhaitards #amalmalik #salmankhan ट्विटर के टॉप ट्रेंड पर करने लगा।
यह भी पढ़ें- बॉबी डार्लिंग का कपिल शर्मा पर गंभीर आरोप
Nice to see the #Bhaitards reporting my tweets and deleting theirs ????
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) August 24, 2020
Hope people make sense out of this, that you can’t force people to change their choices, you have yours I have mine ????????✌????
Kitne Baar Likhna Padega Pata Nahi, Lagta Hain Yeh Log Thakte nahi insult hoke bhi ????
अंकल अनु मलिक पर लगाया था आरोप
एक बार अमाल मलिक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि उनके अंकल अनु मलिक ने उनके पिता दब्बू मलिक के करियर में कई बार अड़चनें डालीं। अमाल के मुताबिक, जब भी उनके पिता किसी फिल्म प्रोजेक्ट के लिए साइन होते, अनु मलिक उस प्रोजेक्ट को अपने हाथ में ले लेते।
यह भी पढ़ें- माँ बनाने वाली हैं परिणीति चोपड़ा! कपल ने पोस्ट के जरिये सुनाई खुशखबरी
परिवार से तोड़ चुके थे रिश्ता
कुछ दिनों पहले अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि घरेलू रिश्तों में चल रहे तनाव ने उन्हें अंदर से बेहद थका और टूटा हुआ महसूस कराया, इसलिए उन्होंने खुद को थोड़ा अलग कर लिया है।
हालांकि, उनके बड़े भाई और मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई रिश्तों की दरार नहीं, बल्कि सिर्फ हालातों की वजह से हुई कुछ गलतफहमियां हैं, जिन्हें समय के साथ सुलझा लिया जाएगा।

कार्तिक आर्यन को हटाने की फिराक में इंडस्ट्री: अमल मालिक
हाल ही में एक इंटरव्यू में अमाल मालिक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाइयों पर खुलकर बात की थी। उन्होंने दावा किया कि इंडस्ट्री में आज कार्तिक आर्यन के साथ वैसा ही व्यवहार किया जा रहा है, जैसा कभी सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ताकतवर लोग इंडस्ट्री में पावर प्ले करते हैं, गुटबाज़ी होती है और आउटसाइडर्स को साइडलाइन करने की कोशिश होती है। अमाल के मुताबिक, "आज वही सब कार्तिक के साथ हो रहा है, लेकिन वो फिर भी मुस्कुराता है, मेहनत करता है और आगे बढ़ रहा है।"
“Industry tried to ruin #KartikAaryan but everytime he came out of it dancing and smiling” Amal Malik
— Ray Mehra (@kartikgreatest) July 4, 2025
the attacks on KA to undermine his success has been going on for a while. but he is a smart, positive person & never lets it drag him down.
pic.twitter.com/kYn6BrA76L
कौन हैं अमाल मालिक?
अमाल मलिक एक भारतीय म्यूज़िक कंपोजर, सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। वे मलिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं – उनके पिता दब्बू मलिक म्यूज़िक डायरेक्टर हैं, और उनके छोटे भाई अरमान मलिक एक पॉपुलर सिंगर हैं। अमाल ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से की थी. बॉलीवुड मशहूर गाने बोल दो न जरा, सूरज डूबा है, सब तेरा, हुआ है आज पहली बार, कर गयी चुल्ल जैसे फेमस गांव को कम्पोज किया है, इनके अलावा कबीर सिंह, भूल भुलैय्या 3 जैसी फेमस फिल्मो को अपना काम दिया है .
View this post on Instagram
Saba Rasool 
