शो में टूटीं धनश्री वर्मा! तलाक पर टिप्पणी से भड़कीं, शो छोड़ने की दी धमकी

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धनश्री वर्मा उस वक्त टूट गईं जब उनकी पर्सनल लाइफ और युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर अहाना कुमरा ने कमेंट किया। धनश्री भावुक होकर शो छोड़ने की बात कहने लगीं। बाद में अहाना ने तंज के साथ माफी मांगी। शो का ये एपिसोड फैंस को भावुक कर गया।

शो में टूटीं धनश्री वर्मा! तलाक पर टिप्पणी से भड़कीं, शो छोड़ने की दी धमकी

इन दिनों पॉपुलर इंफ्लूएंसर धनश्री वर्मा रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। लेकिन हाल ही में एक एपिसोड में वो बुरी तरह से टूट गईं और कैमरे के सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं। दरअसल, शो के कुछ कंटेस्टेंट्स ने धनश्री की पर्सनल जिंदगी और तलाक को लेकर बातें कर दीं, जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं।


धनश्री- मैं ये शो नहीं कर सकती..

जब धनश्री को पता चला कि उनके तलाक को लेकर बातें हो रही हैं, तो वो बहुत भावुक हो गईं और कहा "मैं ये सब नहीं कर सकती। ये क्या बकवास चल रहा है? मैंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है। मैं यहां नहीं रहना चाहती।" उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किसी से बात नहीं की और ये बातें उन्हें बहुत तकलीफ दे रही हैं।

पवन सिंह ने सहारा दिया 

धनश्री जब शो छोड़ने की बात करने लगीं, तो पवन सिंह, कीकू शारदा, और होस्ट अश्नीर ग्रोवर ने उन्हें शांत करने की कोशिश की और समझाया।

 यह भी पढ़ें- हेरा फेरी 3 अब नहीं बनेगी? डायरेक्टर ने कहा अगर स्क्रिप्ट अच्छी नहीं...

अहाना कुमरा ने माफी मांगी

धनश्री से पर्सनल बातें करने वाली एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने बाद में माफी तो मांगी, लेकिन कहा कि "अब तो सबने मुझे विलेन बना दिया है, इसलिए माफी मांग रही हूं।" इससे पहले अहाना ने कहा था कि धनश्री खुद ही सबके सामने बार-बार अपने तलाक की बातें करती हैं, जो अब विवाद का कारण बन गया।

 यह भी पढ़ें- 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025: जानिए कब और कहां होगा आयोजन

पवन सिंह ने शो छोड़ दिया

इस बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह शो से बाहर हो गए। उन्होंने कहा मैं इस शो में था ही नहीं। अब मुझे बाहर जाकर लोगों की सेवा करनी है। शो में उनकी और धनश्री की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा था।