बाइक सवारों ने बस कंडक्टर को चप्पलों से पीटा
सतना में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने बस कंडक्टर की पीटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है
सतना में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने बस कंडक्टर की पीटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवक कंडक्टर को चप्पल से पीटते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार सवारी उतारने के लिए बस रूकी थी, तभी बाइक गेट से आकर टाकरा गई. जिसके बाद मामूली बहास के बाद मारपीट शुरू हो गई.
घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बस नम्बर एमपी 19 पी 1294 बस स्टैंड सतना की ओर जा रही थी. घटना का वीडियो राहगीरों ने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल इस घटना को लेकर न तो बस चालक-परिचालक की ओर से और न ही किसी अन्य पक्ष की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस कहना है कि शिकायत आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
shivendra 
