तेजी के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 83,000 के पार, आईटी और फार्मा शेयरों में उछाल
18 सितंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स 83,000 और निफ्टी 25,400 के पार पहुंचा।
बुधवार,18 सितंबर को शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 350 अंक बढ़कर 83,000 पर कारोबार कर रहा हैं जबकि निफ्टी 90 अंक की तेजी के साथ 25,400 पर कारोबार कर रहा हैं.
The BSE Sensex figure for 18 Sep, 2025 04:30 AM is 83,039.46
— Sensex India (@bse_sensex) September 18, 2025
स्माल मिडकैप भी बढ़त के साथ 58,968 पर खुला. निफ्टी के इंफोसिस, विप्रो, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक जैसे शेयर प्रॉफिट में कारोबार कर रहे हैं जबकि अल्ट्रा टेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल और मेटल शेयरों में गिरावट हुई हैं.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ा

