शेयर मार्केट की आज धीमी शुरुआत, दिवाली से पहले लाल रंग पर Sensex Nifty

भारतीय शेयर बाजार में आज यानि 17 अक्टूबर धीमी शुरुआत हुई. दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर खुले.

शेयर मार्केट की आज धीमी शुरुआत, दिवाली से पहले लाल रंग पर Sensex Nifty
public vani

भारतीय शेयर बाजार में आज यानि 17 अक्टूबर धीमी शुरुआत हुई. दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर खुले. भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत निचले स्तर पर की. एनएसई निफ्टी 50 27 अंक या 0.11% गिरकर 25,558 पर खुला. बीएसई सेंसेक्स 77 अंक या 0.09% गिरकर 83,392 पर खुला.

बैंक निफ्टी 97 अंक या 0.17% गिरकर 57,325 पर खुला. इसी तरह, छोटे और मिडकैप शेयरों ने भी कमजोर रुख के साथ दिन की शुरुआत की. निफ्टी मिडकैप 19 अंक या 0.03% गिरकर 59,223 पर खुला.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के बीच, इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले एशियन पेंट्स, मैक्स हेल्थ, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल थे. निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटरनल (जोमैटो), टेक महिंद्रा और इंफोसिस शामिल हैं.