100% टैक्स के झटके से शेयर बाजार लाल निशान पर बंद

26 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 733 और निफ्टी 236 अंक टूटा.

100% टैक्स के झटके से शेयर बाजार लाल निशान पर बंद
GOOGLE

Share Market Updaet: 26 सितम्बर शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ लाला निशान पर बंद हुआ. भारतीय बाजारों में ट्रम्प के 100% टैरिफ का असर दिखने लगा है. जब से ट्रम्प ने ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाइयों पर टैक्स का ऐलान किया है तभी से इंडिया के फार्मा सेक्टर्स के शेयर्स में गिरावट का दौर जारी है. 

कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 733 अंक की गिरावट के साथ 80,426 पर जबकि निफ्टी 236 अंक की गिरावट के साथ 24,655 पर बंद हुआ. आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, हेल्थकेयर, PSU बैंक और IT सेक्टर के शेयर्स में काफी गिरावट हुई. खास कर फार्मा के शेयर्स में लौरस लैब्स, बायोकॉन और जायडस लाइफ के शेयर्स 8% की गिरावट के साथ बंद हुए. 

ये भी पढ़ें: भारतीय दवाओं पर 100% टैक्स,1 अक्टूबर से लागू होगा