भोपाल में गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर रैली में विवाद

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर रैली में गैस पीड़ित और भाजपा/आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। पुलिस ने विवाद को शांत करते हुए पुतला हटा दिया।

भोपाल में गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर रैली में विवाद

भोपाल: गैस त्रासदी की आज 41वीं बरसी पर गैस पीड़ित संगठनों ने भारत टॉकीज अंडरब्रिज से जेपी नगर गैस मूर्ति तक रैली निकाली। रैली के दौरान गैस पीड़ित संगठन के कार्यकर्ता और RSS,भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया, विशेषकर पुतला ले जाने को लेकर यह विवाद हुआ है। जब गैस पीड़ित संगठनों ने एंडरसन के पुतले के साथ आरएसएस की यूनिफॉर्म जैसा दिखने वाला एक और प्रतीकात्मक पुतला शामिल किया। बीजेपी नेताओं ने इस पर कड़ा विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस ने पुतला हटाकर रैली को रोक दिया। पुलिस ने विवाद को शांत करते हुए पुतला हटा दिया। भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुतला RSS के किसी सेवक का प्रतीक है, जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गैस पीड़ितों के नाम पर देश विरोधी काम किया जा रहा है और इस पर मामला दर्ज करने की मांग की। गैस पीड़ित संगठनों ने बीजेपी सरकार पर DOW फेक्ट्री को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया और कहा कि यूनियन कार्बाइड, DOW और उनके सहयोगियों का पुतला विरोध स्वरूप निकाला गया।