6 अक्टूबर: बाजार में हल्की तेजी, बैंकिंग और हेल्थकेयर में बढ़त
6 अक्टूबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 150 और निफ्टी 30 अंक चढ़े.
6 अक्टूबर सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 81,350 पर और निफ्टी 30 अंक चढ़कर 24,920 पर कारोबार कर रहा हैं.
Sensex Figure on 06 Oct, 2025 04:30 AM: 81,369.93 (via @binnyva)
— Sensex India (@bse_sensex) October 6, 2025
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर्स आज प्रॉफिट में कारोबार कर रहे जबकि 17 में गिरावट है. वहीं निफ्टी के 50 में से 23 शेयर्स प्रॉफिट में है जबकि 27 में गिरावट। आज बैंकिंग और हेल्थकेयर के शेयर्स में बढ़त है जबकि टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, ऑटो FMCG फार्मा और मेटल में गिरावट है.


