सेंसेक्स 62 और निफ्टी 20 अंक टूटा, मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर में गिरावट रही, जबकि सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली.
आज शेयर बाजार में उतार चढ़ाव भरा दिन रहा. हफ्ते के पहले दिन बाजार खुलने के साथ जहां मार्केट में तेजी थी तो वहीं शाम होते-होते ये गिरावट में बदल गई. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 62 अंक गिरकर 80,364 पर तो वहीं निफ्टी 20 अंक गिरकर 24,634 पर बंद हुआ.
Current Sensex Figure: 80,364.94
— Sensex India (@bse_sensex) September 29, 2025
आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स में तेजी रही जबकि 14 में गिरावट रही. वहीं NSE के मीडिया सेक्टर में आज सबसे ज्यादा गिरावट हुई. आज दिन में सेंसेक्स में 400 अंक और निफ्टी में 130 अंक की तेजी रही जो की शाम आते-आते गिर गई.
ये भी पढ़ें: मेटल, फार्मा और ऑटो सेक्टर में उछाल, FMCG सेक्टर फिसला
थोड़ी सी बढ़त के बाद ऑटो, IT, फार्मा और प्राइवेट बैंक सेक्टर में गिरावट आई. लेकिन सरकारी बैंक सेक्टर में तेजी देखी गई.


