शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ा
17 सितंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ, कोटक, मारुति, एसबीआई जैसे शेयरों में बढ़त रही, जबकि एचडीएफसी लाइफ और टाइटन में गिरावट दर्ज की गई।

Share Market Updaet: 17 सितंबर, बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 313 अंक (0.38%) बढ़त के साथ 82,694 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91अंक (0.36%) की बढ़त के साथ 25,330 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर्स प्रॉफिट में रहे वहीं 10 शेयर्स में लॉस हुआ. निफ्टी के 50 में से 34 शेयर्स प्रॉफिट में रहे वहीं 16 में भारी गिरावट हुई. निफ्टी मिडकैप थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ और स्मॉलकैप 0.68% की वृद्धि के साथ बंद हुआ.
The BSE Sensex figure for 17 Sep, 2025 10:30 AM is 82,693.71
— Sensex India (@bse_sensex) September 17, 2025
निफ्टी के टाटा, एसबीआई, बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी टॉप प्रॉफिट वाले शेयर्स रहें जबकि एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लॉस वाले शेयर्स रहें.
कोटक, मारुति, ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर्स में तेजी देखी गई जबकि बजाज फिनसर्व और टाइटन में गिरावट हुई.