Payjas Payment कंपनी का अकाउंट हैक कर उड़ाए 30 लाख, आरोपी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच इंदौर ने एक साइबर हैकर को गिरफ्तार किया, जिसने Payjas कंपनी से 30.56 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी.

17 सितम्बर को क्राइम ब्रांच इंदौर ने एक साइबर हैकर को गिरफ्तार किया. आरोपी पर 30,56,555 रुपये की साइबर ठगी करने का आरोप हैं. क्राइम ब्रांच ने 123/25 धारा 318(4), 316(4) BNSS और साइबर धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी- निशांत सोनी
क्या है पूरा मामला?
मार्च 2025 में payjas payment India pvt ltd कंपनी में 30,56,555 का साइबर फ्रॉड हुआ था. ये कंपनी ऑनलाइन पेमेंट, बिल पेमेंट, रिचार्ज जैसी सर्विस देती है. जिसे लेकर कंपनी के डायरेक्टर प्रार्थी कुलदीप सिंह कालरा ने इंदौर पुलिस में FIR दर्ज करवाई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए ये केस क्राइम ब्रांच इंदौर ने रजिस्टर्ड कर लिया.
जिसके बाद 17 सितम्बर को क्राइम ब्रांच ने निशांत सोनी को गिरफ्तार किया. निशांत सोनी उसी कम्पनी का पूर्व कर्मचारी है. इन्वेस्टीगेशन में पता चला की 29 मार्च 2025 को आरोपी ने एडमिन के अकाउंट का एक्सेस कर के 30,56,555 रूपये अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए थे. आरोपी करसरा गांव, सतना जिले का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी बैंक एकाउंट्स की डिटेल्स निकलवा रही है जिनमें आरोपी ने पैसे ट्रासंफर किए थे.