बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 355 अंक चढ़ा सेंसेक्स
12 सितम्बर को सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 81,904 और निफ्टी 108 अंक चढ़कर 25,114 पर बंद हुआ वहीं मिडकैप शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

Share Market Update: कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स जहां 355 बढ़त के साथ 81,904 पर तो वहीं निफ्टी 108 बढ़त के साथ 25,114 पर बंद हुआ.
आज सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी हुई जबकि 11 में गिरावट हुई. निफ्टी के 21 शेयरों में आज गिरावट हुई जबकि 26 शेयरों में तेजी हुई. पिछले तीन महीनों में इस महीने सबसे ज्यादा बढ़त हुई, जो की इस हफ्ते भी बरकरार रही. मिडकैप शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक में भी बढ़त देखी गई. क्षेत्रीय सूचकांकों और आईटी, पीएसयू में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई.
Sensex Figure on 12 Sep, 2025 10:30 AM: 81,904.70 (via @binnyva)
— Sensex India (@bse_sensex) September 12, 2025
12 सितम्बर की सुबह भी बाजार बढ़त के हरे निशान पर खुला. सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 81,700 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 50 अंक बढ़ कर 25,050 पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें: 12 September Share Market Update: सेंसेक्स 200 अंक बढ़ा, निफ्टी 25,000 के ऊपर