इन्फोसिस, टीसीएस चमके, निफ्टी में आई हल्की रुकावट

हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई, खासकर आईटी और मेटल शेयरों में बढ़त रही।

इन्फोसिस, टीसीएस चमके, निफ्टी में आई हल्की रुकावट

सुबह हरे रंग के साथ मार्केट खुला और पिछले हफ्ते के गिरावट के बाद आज का दिन शेयर होल्डर्स के लिए अच्छा था.  सेंसेक्स 329.06 (0.40%) बढ़कर 81,635.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 97.65 (0.39%) बढ़कर 24,967.75 पर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल के ब्याज दरों को लेकर दिए गए संकेत के बाद आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई। हालांकि निफ्टी 50 इंडेक्स को 25,000 के पास थोड़ा रुकावट का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:-शेयर बाजार में तेजी, पेपर स्टॉक्स चमके

हफ्ते की शुरुआत अच्छी रही

निफ्टी में इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो और हिंडाल्को जैसे शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहे। वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स, नेस्ले इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी एंटरप्राइजेज और एसबीआई लाइफ के शेयरों में गिरावट आई।सरकार ने पैकेजिंग मटीरियल के इम्पोर्ट पर न्यूनतम मूल्य तय किया है, जिससे इमामी पेपर और जेके पेपर जैसे पेपर कंपनियों के शेयरों में 20% तक की बढ़त देखी गई। मझगांव डॉक के शेयरों में 2% की तेजी आई क्योंकि कंपनी थिसेनक्रुप (जर्मनी) के साथ 6 पनडुब्बियों के लिए 70,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रही है।