शेयर बाजार में तेजी, पेपर स्टॉक्स चमके
शेयर बाजार ने आज तेजी के साथ शुरुआत की। पेपर स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखा गया, जबकि अमेरिकी टैरिफ नीति से बाजार पर दबाव की आशंका है।

शेयर मार्केट ने आज तेजी के साथ शुरुआत की। शुक्रवार को जहां मार्केट लाल निशान से शुरू हो कर लाल निशान पर ही बंद हुआ था वहीं आज का हाल पहले से बेहतर है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों हरे निशान के साथ आज खुले। सेंसेक्स 194.21 बढ़त के साथ 81501.06 पर खुला, वहीं निफ्टी 79.05 बढ़त के साथ 24949.15 पर खुला। फिलहाल निफ्टी 24,900 के स्तर पर गिर रहा है और सेंसेक्स 81,500 से नीचे कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़े:-सेंसेक्स-निफ्टी 0.9% टूटे, बाजार लाल निशान पर बंद
पेपर स्टॉक्स में उछाल
आज के कारोबारी सत्र में पेपर स्टॉक में तेजी आई है, जिनमें तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स, जेके पेपर लिमिटेड, वेस्ट कोस्ट पेपर और आंध्र पेपर शामिल हैं। आज का दिन निफ्टी के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा है, क्योंकि दिन के शुरुआती घंटों में मार्केट उच्च से निम्न स्तर के बीच झूलता रहा। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का भी शेयर्स पर असर देख सकता है। ट्रंप ने 27 अगस्त से भारत पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी जो कि पूरी भी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो जरूर शेयर मार्केट पर असर पड़ेगा।