पूर्व CM दिग्विजय सिंह से मिले अजय सिंह राहुल
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चुरहट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अजय सिंह राहुल भैया ने MP के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की.इससे पहले दिग्विजय सिंह कमलनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चुरहट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अजय सिंह राहुल भैया ने MP के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की.इससे पहले दिग्विजय सिंह कमलनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की हो रही लगातार मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. MP कांग्रेस ने जब से जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है.तब से लगातार पार्टी में बगावत के सुर उठ रहे हैं...सूची में कुछ वरिष्ठ नेताओं के लोगों को अवसर न मिलने से पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है इसी को डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश वरिष्ठ नेताओं के द्वारा की जा रही है.