हरे निशान पर बंद हुआ बाजार: निफ्टी 24,700 के पार, सेंसेक्स के 15 शेयर गिरे
सोमवार, 8 सितंबर को सेंसेक्स 77 अंक और निफ्टी 32 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
सोमवार, 8 सितंबर को सेंसेक्स 77 अंक (0.09%) चढ़कर 80,787 के पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 32 अंक (0.13%) चढ़ कर 24,773 पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र में दोनों ही हरे निशान के साथ खुले और हरे निशान पर ही बंद हुए.
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी और 15 में गिरावट रही तो वहीं निफ्टी के 50 में 26 शेयरों में तेजी और 24 में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के ट्रेंट, एशियन पेंट्स और HCL टेक में 4% की गिरावट हुई.
Current Sensex Figure: 80,787.30
— Sensex India (@bse_sensex) September 8, 2025
निफ्टी के टॉप शेयर्स में टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, एमएंडएम और बजाज ऑटो रहे जबकि ट्रेंट, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा गिरावट वाले रहे.

