रीवा में मुस्लिम समाज ने रचा इतिहास, रक्तदान शिविर में बनाया रिकॉर्ड
पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की 1500वीं आमद की खुशी में रीवा शहर में आवाम फाउंडेशन द्वारा ऐतिहासिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 558 यूनिट रक्त इकठ्ठा कर शहर का नया रिकॉर्ड बना। शिविर का नेतृत्व मुस्लिम समाज के युवाओं ने किया।
रीवा। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की 1500वीं आमद की खुशी में, रीवा शहर में मुस्लिम समाज की ओर से एक ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आवाम फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें रिकॉर्ड 558 यूनिट रक्त संग्रहित कर रीवा शहर का अब तक का सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन रिकॉर्ड बनाया गया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड 4 वर्ष पूर्व 526 यूनिट का था, जिसे इस बार मुस्लिम समाज के नौजवानों ने तोड़कर नया इतिहास रच दिया। आवाम फाउंडेशन के रक्तदान शिविर को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी तारीफ की है।
बताया गया है कि रक्तदान शिविर शुरुआत 7 सितम्बर की सुबह 8 बजे से हुआ और शाम 6 बजे तक डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में चलता रहा।

यह सार्वजनिक तौर पर कैंप लगाकर रक्तदान किया। पहली बार है जब मुस्लिम समाज के लोगों ने कैंप लगाकर एक साथ रक्तदान किया। आयोजकों ने बताया कि थेलेसीमिया के मरीजों के बारे में जानकारी मिलने और सुनने पर जब पता चलता था कि लोग रक्त देने से परहेज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- रीवा में साइबर ठगों का कहर: दो कॉलेज संचालकों के व्हाट्सएप हैक, 55 हजार की ठगी
SGMH में 181 थैलेसीमिया मरीज हैं जिन्हें बड़ी मुश्किल से ब्लड मिल पाता है। शिविर की कामयाबी पर डिप्टी CM श्री शुक्ल ने कहा कि ब्लड किसी की जान बचाता है, आपका दिया हुआ ब्लड नहीं देखता कि हम हिंदू की जान बचा रहे हैं या मुसलमान की। इससे बड़ा समाजसेवा का काम दूसरा नहीं हो सकता।

रक्तदान शिविर की सबसे खास बात यह रही कि इसका नेतृत्व मुस्लिम समाज के युवाओं ने किया। आयोजन का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों की मदद करना और समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना था।
यह भी पढ़ें- रीवा में 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश
यह शिविर समाजसेवा की भावना और पैगम्बर मुहम्मद (स.अ.) की शिक्षाओं को अमल में लाने की प्रेरणा से प्रेरित था। फाउंडेशन के फाउंडर और प्रेसिडेंट रॉक्सी खान सहित कई प्रमुख समाजसेवी व कार्यकर्ताओं ने इस शिविर की योजना से लेकर सफल संचालन तक दिन-रात मेहनत की।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आसिफ खान, फिरोज खान, वसीम अंसारी, असलम खान, हबीब खान, मोहसिन खान, जावेद खान, वारिस खान, इस्लाउद्दीन, जिम्मी खान, अरशद खान, मकसूद खान, अनवारूल हक, मोबीन खान, अनस मंसूरी, शाहनवाज खान, अशरफ खान, रिजवान अली वारसी, सादिक जाजम, सलमान चाहिजा, मारूफ सिद्दीकी, नजीब खान, उबैद खान, अमन खान, शाकिर खान, राशिद खान, तय्यब, मोनू, नूर, रियाज खान, मोईन खान समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।
Saba Rasool 
